डॉ. परविंदर कौशल बने भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति

अविकल उत्तराखंड

देहरादून।वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (भरसार) पौड़ी गढ़वाल को नया कुलपति मिल गया। राज्यपाल ले0ज0 (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने डॉ. परविंदर कौशल को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया है।

राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना में डॉ. कौशल को अगले तीन वर्ष अथवा अधिवर्षता आयु पूर्ण होने जो भी पहले हो की अवधि तक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। डॉ. कौशल सोलन हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और डॉ. वाईएस परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश एवं
झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके हैं।

डॉ. कौशल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय से वर्ष 1978 में एमएससी की है। फॉरेस्ट्री में वर्ष 1987 में यूनिवर्सिटी ऑफ नैंसी फ्रांस से पीएचडी की है। वर्ष 1989 में डॉ. कौशल को युवा साइंटिस्ट का राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिल चुका है। वह करीब 18 देशों का दौरा कर चुके हैं।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *