Ucc एक्सपर्ट कमेटी ने सीमांत माणा के ग्रामीणों के मन की सुनी

यूनीफार्म सिविल कोड पर जनता की राय जानने सीमांत चमोली पहुंची ucc एक्सपर्ट कमेटी

अविकल उत्तराखंड

माणा, सीमांत गांव। राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विषेशज्ञ समिति जनता की राय जानने के लिए सीमांत माणा गांव पहुंची।


शनिवार को बद्रीनाथ धाम से माणा गॉव में सदस्यों ने बैठक आयोजित की । समान नागरिक संहिता के बारे में जानकारी देने के उपरान्त उपस्थित महिलाओं, पुरूषों व युवाओं ने अपने क्षेत्र से सम्बन्धित रीति-रिवाजों के विषय में जानकारी दी । स्थानीय ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों पर सुझाव दिए गये। बैठक में महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा पहन कर आयी हुई थीं।


इन दिनों, राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विषेशज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा नागरिकों का पक्ष सुनने के लिए क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसका उद्देश्य राज्य के दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी देकर उनके सुझाव प्राप्त करना है। विशेषतौर से महिलाओं व युवाओं को इसके बारे में बताते हुए विवाह, संरक्षण, तलाक, गोद लेना, सम्पत्ति का अधिकार, आदि पर सुझाव लिए जा रहे हैं। ucc


इसके अलावा, जोशीमठ के नगर पालिका भवन में विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा बैठक आयोजित कर उपस्थित जनों के सुझाव मांगे गये। इस बैठक में महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रबुद्ध जनों द्वारा उपस्थित हो कर अपने अमूल्य सुझाव दिए गए।

क्षेत्रीय भ्रमण में कमेटी के सदस्य शत्रुघ्न सिंह, मनु गौड़ व डॉ सुरेखा डंगवाल मौजूद रहे। 15 अक्टूबर से कुमाऊॅ मण्डल के जनपदों के लिए भी प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया है। राज्य के दूरस्थ क्षेत्र हनोल, पुरोला, उत्तरकाशी आदि में क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को अपने सुझाव देने के लिए जागरूक किया जायेगा। uniform civil code

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *