MARATHON- हंस देहरादून मैराथन के विजेताओं को सम्मानित किया

राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्त देवभूमि की शपथ भी दिलाई

Runforunity and Run aginst drugs

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस एवं हंस फाउंडेशन के द्वारा हंस देहरादून मैराथन का आयोजन पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में किया गया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैराथन को फ्लैग ऑफ किया ।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ आयोजित मैराथन में स्कूल, कॉलेजों, विदेशी नागरिकों के साथ ही भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए 15 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । माता मंगला व भोले महाराज ने विभिन्न वर्गों के विजेताओं को सम्मानित किया।

21 किमी एवं 10 किमी मैराथन के विजेताओं को माता मंगला एवं भोले महाराज जी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्रीमान अशोक कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया .

सीएम धामी ने भी दौड़ लगा युवाओं का बढ़ाया जोश

यह हैं मैराथन के विजेता

10 किमी मैराथन में (पुरुष वर्ग) में ओपन कैटेगरी में अशोक कुमार को प्रथम,आरिफ अली को द्वितीय एवं सावन बरवाल तृतीय स्थान मिला .

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान राजेश कुमार , द्वितीय स्थान पर मुकेश राणा और तृतीय जोगिंदर सिंह रहे .

16 से 20 आयु वर्ग में लव चौहान प्रथम,आशुतोष दूसरे और मोनू कुमार तृतीय स्थान पर रहेl महिला वर्ग में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में किरण प्रथम, एकता रावत को द्वितीय व रिंपी प्रजापति को तीसरा स्थान मिला l16 -20 वर्ष आयु वर्ग( महिला ) में तमशी सिंह को प्रथम, माया कुमारी द्वितीय रेनू यादव तीसरे स्थान पर रही

21 किमी मैराथन में (महिला )ओपन कैटेगरी में अंकिता को पहला व उजाला को दूसरा, प्रिंसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ l 45 वर्ष से अधिक आयु महिला वर्ग में तोप माया प्रथम व रीता शर्मा दूसरे स्थान पर है . 16 से 20 वर्ष आयु ग्रुप में विनीता गुर्जर को पहला ,आशा बिष्ट को दूसरा व निकिता मेहरा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ . 21 किमी मैराथन (पुरुष) में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुरेश कुमार प्रथम स्थान, चरण सिंह दूसरे और समीर तीसरे स्थान पर रहे l ओपन कैटेगरी में कार्तिक कुमार पहले ,अनिल कुमार दूसरे व साहिल गिल तीसरे स्थान पर रहे . 16 से 20 वर्ष आयु वर्ग में अश्वनी सैनी प्रथम, प्रवीण दूसरे और सौरभ तीसरे स्थान पर रहे

Runforunity एवं Run aginst drugs थीम के अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेजों में आयोजित पेंटिंग/ ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया . कक्षा 01 से 08 वर्ग में दून ब्लॉसम स्कूल की निरमता कौर प्रथम,अभिजीत बिष्ट द्वितीय एवं कनिका कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीता . कक्षा 09 से 12 वर्ग में गौतम इंटरनेशनल स्कूल के अक्षत ने प्रथम , जीएचएचएस स्कूल की अलीना अंसारी ने द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज मियावाला के ध्रुव वर्मा एवं निशा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया . कॉलेज वर्ग में ICFAI यूनिवर्सिटी की आयुषी सिरोही ने प्रथम ,पलवी वर्मा ने द्वितीय एवं तृषा चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

माता मंगला व भोले महाराज जी, साथ में गायक कैलाश खेर

मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जीवन में सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है l उन्होंने युवाओं से ड्रग्स फ्री देवभूमि का संकल्प लेने का आह्वान किया l उन्होंने कहा कि शारीरिक व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है l इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्त देवभूमि की शपथ भी दिलाई गई l उन्होंने पुलिस विभाग को मैराथन आयोजित करने पर विशेष बधाई दी ।


हंस फाउंडेशन की माताश्री मंगला जी ने भी युवाओं से नशा फ्री देवभूमि अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया l
पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने युवाओं को राष्ट्रीय एकता का महत्व समझाया l उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर प्रतिभागियों को जागरूक किया ।

मुख्यमंत्री ने (रन फॉर फन) तीन किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लेकर युवाओं का जोश बढ़ाया । मैराथन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी VOID द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा ।

गायक कैलाश खेर


अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार अमित सिन्हा द्वारा मैराथन के कुशल समापन पर अतिथियों एवं प्रतिभागियों का सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया l कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती जया बलूनी ,आरजे आकृति,मनीष मदान एवं निरीक्षक अमर चंद शर्मा, मनीष पंत के द्वारा किया गया ।

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा मैराथन के दौरान रूट पर व्यापार मंडल एवं स्वयं सेवकों के सहयोग से वाटर पॉइंट्स एवं फिजियोथेरेपी पॉइंट्स की व्यवस्था की गयी। मैराथन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था हेतु वेस्ट वारियर्स के वॉलिंटियर्स के द्वारा सहयोग किया गया l मैराथन में ओएनजीसी यूपीईएस एवं ग्राफिक एरा, आइओसी के द्वारा विशेष रूप से सहयोग किया गया ।

युवा रैपर गौरव मनकोटी


इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक- खजान दास, अपर मुख्य सचिव गृह- श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर पुलिस महानिदेशक, सीआइडी/पीएसी- पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार अमित सिन्हा अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा- ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक पी एंड श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी एण्ड एम- सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज,पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना- श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण- बरिन्दरजीत सिंह,
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल के0एस नग्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर,एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह, एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा एवं पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *