केदारनाथ में तीन गुफाएं बन कर तैयार, मंदाकिनी पर दिसम्बर तक बन जायेगा पुल

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। केदारनाथ में तीन गुफाओं और हेलीपैड के पास 50 फेब्रीकेटेड दुकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

     मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने तीनों गुफाओं को 11 नवम्बर तक जीएमवीएन को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। साथ ही मंदाकिनी नदी पर बनने वाले 60 मीटर पुल को दिसम्बर तक पूर्ण करने को कहा।

Uttarakhand kedarnath

बुधवार को सचिवालय में बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।
लोनिवि सचिव आर सुधांशु ने बताया कि केदारनाथ के लिए नए मशीनी उपकरणों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है, जिन्हें 17 नवम्बर तक असेम्बल कर लिए जाएगा। उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग की पार्किंग क्षमता वृद्धि कार्य को 31 दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा।  सीतापुर में नवीन पार्किंग स्थल निर्माण की फाइनेंशियल बिडिंग का कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि लोनिवि को केदारनाथ में आवश्यक स्टाफ की शीघ्र तैनाती और केदारनाथ में फेज-2 के कार्यों की निविदा आवंटन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।  मंदाकिनी फ्लड जोन एवं अलकनन्दा फ्लड जोन कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

Uttarakhand kedarnath

मुख्य सचिव ने बद्रीनाथ में रोड शिफ्टिंग के कार्य के लिए लोनिवि एवं बीआरओ को संयुक्त सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सचिव राजस्व को भूमिधरी अधिकार का शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बद्रीनाथ मास्टर प्लान के लिए आवश्यक सर्वे की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ पुनर्निर्माण के लिए सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण करवा लिया जाए।

इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन, सचिव राजस्व सुशील कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Total Hits/users- 24,13,432

TOTAL PAGEVIEWS- 60,05,099

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *