अविकल उत्त्तराखण्ड
बिलखेत, सतपुली। पहले नयार घाटी साहसिक फेस्टिवल के दूसरे दिन शुक्रवार को नयार नदी में एंगलिंग के शौकीनों ने 15 पाउंड से अधिक गोल्डन महाशीर को पकड़ा।
दिन भर एंगलिंग के शौकीन नयार नदी में मछलियों को पकड़ने में जुटे रहे। बाद में सभी मछलियों को नयार नदी में छोड़ दिया।
ऐंगलर अर्जुन मान,बॉबी,अहमद अली, विक्रम बहल, संजीव,श्याम गुरुंग ने नयार नदी की साइट पर दो दर्जन से अधिक मछलियों को पकड़ फिर वापस नदी में छोड़ दिया।
डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि नयार घाटी साहसिक एडवेंचर खेलों की शुरुआत गुरुवार से हुई। यह फेस्टिवल 22 तक चलेगा। इस साहसिक फेस्टिवल में देश भर के 200 से अधिक प्रतियोगी विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पर्यटकों व स्थानीय लोगों में फेस्टिवल को लेकर बहुत उत्साह है। आने वाले दिनों में नयार घाटी एक नए टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित हो रहा है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245