बम्पर तबादले कर जर्मनी गए मंत्री प्रेमचन्द के फैसले को सीएम ने पलटा

सीएम धामी ने शहरी विकास विभाग के 74 ट्रांसफर कैंसिल कर मंत्री को दिया झटका। इन तबादलों से सत्ता पर उठने लगी थी उंगलियां

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। विधानसभा भर्ती घोटाले में घिरे भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल एक और नयी मुसीबत में घिर गए हैं। 17 सितंबर को शहरी विकास विभाग में किये 74 ट्रांसफर के ठीक अगले दिन रविवार को जर्मनी की फ्लाइट पकड़ने के कुछ घण्टों के अंदर ही मुख्यमंत्री धामी ने सभी ट्रांसफर कैंसिल कर दिए।

यह है ट्रांसफर कैंसिल आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक शहरी विकास मंत्री ने रातों रात कई अधिशासी अधिकारी व कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिए थे। अचानक किये गए इन तबादलों को लेकर सत्ता के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

इस बीच, विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच के बीच मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल तयशुदा कार्यक्रम के तहत रविवार की दोपहर जर्मनी चले गए। भर्ती घोटाले से राज्य में पैदा हुई विषम स्थिति के मद्देनजर मंत्री का विदेश चले जाने को लेकर जनता की तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी।

तबादलों व विदेश दौरे से मची हलचल का संज्ञान लेते हुए रुद्रपुर में मौजूद सीएम धामी ने सभी 74 ट्रांसफर तत्काल निरस्त करने के आदेश अधिकारियों को दिए। नतीजतन, मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के तबादले आदेश 24 घण्टे के अंदर निरस्त कर दिये। transfer cancelled

शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल- जोर का झटका धीमे से लगा

शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने 18 सितम्बर को किये थे 74 ट्रांसफर

खबर सही लगे तो pls farward news link

Pls clik-जर्मनी गए शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द

Breaking- इधर उत्तराखंड तप रहा,उधर मंत्री प्रेमचन्द ने पकड़ी जर्मनी की फ्लाइट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *