यात्री कृपया ध्यान दें, महंगा होने जा रहा दिल्ली-दून के यात्रियों का सफर

सिवाय टोल प्लाजा पर 1 जुलाई से बढ़ेंगी टोल की दरें

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। दिल्ली -देहरादून आने जाने वालों के लिए 1 जुलाई से यात्रा महंगी होने वाली है। 1 जुलाई से टोल की दरें बढ़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है। देहरादून-दिल्ली मार्ग पर टोल कम्पनी ने वेस्टर्न उत्तर प्रदेश के सिवाया टोल प्लाजा पर टोल दरों में बढ़ोत्तरी किये जाने का प्रस्ताव NHAI को भेज फिये है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI के फैसले के बाद वाहनों से ज्यादा टोल लिया जाएगा। NHAI की हरी झंडी के बाद 30 जून की आधी रात से बढ़ी दरें लागू हो जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक अधिकतम 15 रुपये बढ़ने की संभावना या जबकि लोकल वाहनों के लिए 5 रुपये तक कि वृद्धि हो सकती है। सिवाय टोल प्लाजा से प्रतिदिन लगभग 30 हजार तक वाहन गुजरते हैं। लगभग 95 प्रतिशत वाहनों से फास्ट टैग से टोल वसूला जाता है। आसपास रहने वाले लोकल लोगों को टैक्स वसूली में छूट दो जाती है।

मौजूदा टोल टैक्स की दरें


वाहन दर लोकल
कार 95 20
हल्के वाणिज्य वाहन 165 80
बस/ट्रक 335 165
मल्टी एक्सेल वाहन 540 270

Pls clik-खास खबरें

उत्तरकाशी के मोरी में मबले में दबी पांच महिलाएं, एक की मौत

आईएएस रामविलास विजिलेंस के सामने होंगे पेश, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *