त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड के उपनल कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के आदेश कर दिए। मानदेय की बढ़ी दरें तत्काल प्रभाव से लागू मानी जायेगी।
उपनल कार्मिको के मानदेय में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल कार्मिक के मानदेय में वृद्धि के लिये लम्बे समय से मांग कर रहे थे। कार्मिकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए मानदेय में वृद्धि की गई है। इससे हजारो उपनल कर्मियों को लाभ होगा।

नए आदेश के मुताबिक नॉन स्किल्ड (अकुशल )से अधिकारी श्रेणी तक के उपनल कर्मियों को प्रति माह 1626 से 5935 रुपए का आर्थिक लाभ होगा। सरकार ने उपनल कर्मियों की पांच अलग अलग श्रेणियों में मानदेय को बढ़ा दिया है। देखें आदेश-

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लगभग 20 हजार उपनल कर्मियों के मानदेय बढोत्तरी का आदेश शुक्रवार की देर सांय जारी किया।
