दून में 17 वॉ राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। अर्थ एवं संख्या निदेशालय में 17 वाँ राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। प्रो० पी०सी० महालानोबिस के जन्म दिवस पर राष्ट्र में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में इस वर्ष भारत सरकार द्वारा निर्धारित किये गये विषय Alignment of State Indicator Framework with National Indicator Framework for Monitoring of SDG” पर निदेशालय के सभागार में निदेशक, अर्थ एवं संख्या की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें श्री पंकज नैथानी, अपर निदेशक द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना से लेकर मिलेनियम डेवलपमेन्ट गोल तथा सतत् विकास लक्ष्य तक के सफर की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी।

इसके उपरान्त जे०सी०चन्दोला, चीफ कार्टोग्राफर द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों हेतु निर्धारित राज्य संकेतांकों तथा जिला संकेतांकों की रूपरेखा के बारे में बताया गया । साथ ही, अन्य उपस्थित वक्ताओं तथा सम्पूर्ण प्रदेश से वेबीनार के माध्यम से ऑनलाईन जुड़े हुए वक्ताओं द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों हेतु निर्धारित संकेताकों पर चर्चा की गयी ।

सुशील कुमार निदेशक, अर्थ एवं संख्या द्वारा उपस्थित समस्त कार्मिकों / वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन करते हुये प्रो० महालानोबिस के जीवन, शिक्षा सहित भारत वर्ष में सांख्यिकी के उत्थान हेतु किये गये उनके प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।

गोष्ठी में जी०एस० पाण्डेय (संयुक्त निदेशक). सुश्री चित्रा (संयुक्त निदेशक), डॉ० डी०सी० बडोनी (संयुक्त निदेशक), समस्त उपनिदेशक, समस्त अर्थ एवं संख्याधिकारी, समस्त अपर सांख्यिकीय अधिकारी के साथ-साथ समस्त अनुसचिवीय संवर्ग, उपनल एवं पी०आर०डी० सवंर्ग के कार्मिक उपस्थित थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *