अंकिता के पिता ने सरकारी वकील को कठघरे में खड़ा किया. डीएम को लिखा पत्र

सरकारी वकील पर तथ्यों में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अभियुक्तों की मदद का लगाया आरोप.हटाने की मांग.देखें पत्र.

आठ महीने बाद भी वीआईपी की तलाश नहीं कर पाई पुलिस. नार्को टेस्ट पर भी तस्वीर धुंधली

अविकल उत्तराखण्ड

पौड़ी। उत्तराखण्ड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के कई अनसुलझे सवालों के बीच पीड़िता के पिता के एक पत्र ने सरकारी वकील को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने 1 जून को पौड़ी के डीएम को लिखे पत्र में सरकारी वकील जितेंद्र रावत को हटाने की मांग की है । पत्र में लिखा है कि सरकारी वकील जितेंद्र रावत कोटद्वार की कोर्ट में जारी सुनवाई में गवाहों के बयानों को तोड़ मरोड़ कर अभियुक्तों को फायदा पहुंचा रहा है। और अंकिता के साथ हुए दुर्व्यवहार को मात्र छेड़छाड़ में दर्ज करवाने की कोशिश कर रहा है।

पत्र में कहा गया है कि एक गवाह विवेक आर्य ने कोर्ट में गवाही दी है कि अभियुक्तों ने अंकिता को नजरबंद कर बलात्कार किया। जबकि सरकारी वकील कोर्ट में सही तथ्य पेश करने के बजाय छेड़छाड़ का उल्लेख कर रहा है।

अंकिता के पिता ने कहा कि जितेंद्र रावत की नियुक्ति के समय भी उन्होंने विरोध किया था।

वीआईपी का अता पता नहीं, अभियुक्तों के नार्को टेस्ट का इंतजार जारी

गौरतलब है कि बीते सितम्बर 2022 माह में अंकिता भण्डारी की हत्या के बाद अभियुक्त पुलकित आर्य समेत अन्य अभियुक्त पौड़ी जेल में बंद है। इस मामले में वीआईपी का भी उल्लेख हुआ था। पुलिस वीआईपी का भी पता नहीं लगा पायी है। अंकिता के दोस्त ने वन्तरा रिसॉर्ट में सुरक्षा गार्ड व बाउंसर से घिरे एक वीआईपी का उल्लेख किया था। अंकिता ने भी अभियुक्तों पर वीआईपी सर्विस देने का आरोप लगाया था।

अभियुक्तों का नार्को टेस्ट भी होना था। लेकिन वह भी कानूनी उलझनों में उलझ गया। इस बहुचर्चित हत्याकांड के बाद अंकिता के परिजन लगातार न्याय की मांग कर रहे है। इस बीच, सरकारी वकील को लेकर अंकिता भंडारी के पिता के नये पत्र ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।

इससे पूर्व भी अंकिता के पिता ने एक सरकारी वकील पर उंगली उठाई थी। जिसे बाद में हटा दिया गया था।

सेवा में,
श्रीमान, जिलाधिकारी महोदय, पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल)
विषय प्रार्थी की मृतक पुत्री कु० स्व० अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड केस में नियुक्त विशेष लोक अभियोजक / सरकारी वकील जितेंद्र रावत द्वारा बाद में अनियमितता बरतने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपरोक्त वाद में प्रार्थीगण द्वारा निम्नलिखित प्रार्थना पत्र सेवा में पेश है:- कि प्रार्थीगणों की पुत्री कु०स्व० अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में एक वाद जिला जज कोटद्वार के न्यायालय में वर्तमान में गतिमान है, जिसमें पी0डब्ल्यू0-6 अभिनव कश्यप पुत्र श्री नरेश कुमार कश्यप के बयान सशपथ माननीय न्यायालय में किये गये। इसके अतिरिक्त प्रारम्भ में पुलिस के समक्ष 161 सी0आर0पी0सी0 व 164 मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान किये गये, जिसमें पी0डब्ल्यू0-6 द्वारा स्पष्ट तौर पर अंकिता के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का उल्लेख किया गया। इसके पश्चात् पी0डब्ल्यू0-7 कुशराज पुत्र श्री अनिल कुमार द्वारा भी इसी क्रम में बयान किये गये, जिसमें भी स्पष्ट उल्लेख किया गया कि अंकिता के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया गया। इसके पश्चात पी0डब्ल्यू0-8 विवेक आर्य पुत्र विरेन्द्र सिंह के बयान उपरोक्त के क्रम में किये गये, जिसमें स्पष्ट तौर पर पी0डब्ल्यू0-8 द्वारा बताया गया कि अंकिता के साथ हत्या से पूर्व लगातार नजरबंद करके बलात्कार अभियुक्तो द्वारा किया जाता रहा। किन्तु विशेष लोक अभियोजक/ सरकारी वकील जितेंद्र रावत द्वारा माननीय न्यायालय से गवाहों से बयान कराते समय इस प्रकार के किसी भी तथ्य को उजागर न करते हुये, मात्र छेड़छाड़ की घटना के अन्तर्गत ही बयान कराये गये हैं, जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि विशेष लोक अभियोजक / सरकारी वकील जितेंद्र रावत द्वारा जानबूझकर अभियुक्तगणों को बचाने हेतु इस प्रकार का व्यवहार किया गया है। प्रार्थीगण अपनी पुत्री को न्याय दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी रहेंगे। इसी क्रम में प्रार्थीगण चाहते है कि उपरोक्त विशेष लोक अभियोजक/ सरकारी वकील जितेंद्र रावत को अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड से निर्मुक्त कर, हमारी सहमति से यथाशीघ्र अन्य विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया जाना अत्यन्त आवश्यक है, हमने विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र रावत की नियुक्ति के समय भी आपके संज्ञान में उक्त तथ्य लाया गया था (संलग्नक पत्र की छाया प्रति) प्रार्थीगणों को यह भी शक है कि विशेष लोक अभियोजक / सरकारी वकील द्वारा अभियुक्तगणों को अपने इस प्रकार के कृत्य से लाभ पहुचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विशेष लोक अभियोजक/सरकारी वकील जितेंद्र रावत अपने परिवार के यू ट्यूब चैनल (यू ट्यूब लिंक https://youtube.com/@abhinavchiragrawatacr1058) पर अंकिता केस से सम्बंधित आपत्तिजनक वीडियो भी अपलोड कर रहा है, जिससे महसूस होता है कि विशेष लोक अभियोजक/सरकारी वकील जितेंद्र रावत हमारी बेटी को न्याय दिलाने के प्रति गम्भीर न रहते हुये अन्य निजि स्वार्थों में संलिप्त है। महोदय उक्त वकील द्वारा केस से सम्बंधित तिथि या कोई अन्य जानकारी भी हमसे शेयर भी नहीं की जाती जो कि अंकिता केस में हमको न्याय दिलाने के सरकार के वादे और इरादे के बिल्कुल विपरीत है।
अतः महोदय से निवेदन है कि प्रार्थीगणों के उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर गौर फरमा कर सरकारी वकील के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड से निर्मुक्त कर, केस की अगली सुनवाई 09 जून 2023 से पूर्व दूसरे विशेष लोक अभियोजक को हमारी सहमति से नियुक्त किये जाने के आदेश जारी करने महति कृपा करें, ऐसा न होने पर हम अपनी स्वoबेटी को न्याय दिलाने के लिये कोई भी कदम उठाने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन एवं उत्तराखण्ड सरकार की होगी।
दिनांक 01-06-2023
वीरेन्द्र भण्डारी पुत्र स्वo पृथ्वी सिंह भण्डारी, पिता- कु०स्व0 अंकिता भण्डारी-सोनी भण्डारी माँ कुछ स्व०अंकिता भण्डारी, निवासी- ग्राम डोभ श्रीकोट, पोस्ट ऑफिस-गड़वागाड, जिला पौड़ी गढ़वाल।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *