देश-दुनिया में सुनी गई भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के थप्पड़-घूंसे की गूंज

कर्नाटक चुनाव से ठीक पूर्व कैबिनेट मंत्री के बीच बाजार धुआंधार एक्शन से भाजपा असहज

सीएम धामी ने आज तलब किया मंत्री प्रेमचन्द को

कांग्रेस आज फूंकेगी मंत्री प्रेमचन्द का पुतला

मंत्री प्रेमचन्द का भगतराम कोठारी के साथ कहासुनी का पुराना वीडियो वॉयरल

अविकल उत्तराखण्ड

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की बीच बाजार घूंसे की गूंज पूरे देश ने सुनी। कर्नाटक चुनाव के पीक आवर में मीडिया की सुर्खियां बने मंत्री के धुआंधार एक्शन ने भाजपा हाईकमान के माथे पर इस बेमौसमी बरसात में पसीने की बूंदे छलका दी।

मंगलवार को जब यह शर्मनाक हादसा हुआ तो सीएम दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ विशेष मुद्दों को लेकर बिजी थे। सरेआम चले लात घूंसों के मैच में मंत्री प्रेमचन्द की फुर्ती भी पल भर में देश दुनिया ने देख ली। विपक्ष हावी हो उठा। ऋषिकेश कोतवाली में नारेबाजी का शोर दिल्ली को झकझोरता रहा। कर्नाटक के चैनल्स ने भी इस झगड़े को खूब दिखाया। नतीजतन, मामले की गंभीरता को देखते ही मंगलवार की रात ही सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली से ही जांच के आदेश देने पड़ गए।

सीएम धामी के विशेष निर्देशों के भी राजनीतिक व सत्ता के गलियारों में खास मायने निकाले जा रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के मसले पर सीएम धामी के एक्शन से साफ हो गया है कि पार्टी हाईकमान ने इस मसले को विशेष गंभीरता से लिया है। बुधवार को धामी सरकार की कैबिनेट भी है और मंत्री प्रेमचन्द से भी मारपीट के मसले पर कई सवाल जवाब होंगे।

तीर्थनगरी ऋषिकेश में सरेआम सुरेंद्र सिंह नेगी की धुनाई का वीडियो पूरे देश में वॉयरल होने के बाद भाजपा काफी असहज नजर आ रही है। वीडियो में पूर्व स्पीकर व मंत्री प्रेमचन्द खुलेआम घूंसे चलाते दिख रहे हैं। इससे पूर्व, दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

कर्नाटक चुनाव को देखते हुए भाजपा मंत्री की दबंगई के वीडियो को लेकर विपक्ष भी सड़क पर उतर रहा है। कांग्रेस आज पूर्व स्पीकर व मौजूदा वित्त मंत्री का पुतला दहन करने जा रही है। विपक्ष ने इस्तीफे की मांग भी की है।

कर्नाटक चुनाव के पीक मौसम को देखते हुए विपक्ष ने भाजपा मंत्री की दबंगई को भुनाने की पूरी तैयारी कर रहा है। कांग्रेस ने केंद्र व प्रदेश के स्तर पर मंत्री प्रेमचन्द के मुद्दे को उठाते हुए भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मेहरा ने कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा भर्ती घोटाले में प्रेमचन्द अग्रवाल पहले से ही घिरे हुए हैं। और जिस तरह उन्होंने गाली गलौज की वह भी काफी शर्मनाक है।

इधर, पुष्ट  सूत्रों का भी मानना  है कि चारधाम यात्रा के दौरान मंगलवार को हुई मारपीट की घटना से पार्टी की छवि को गहरा धक्का लगा है। पार्टी हाईकमान ने इस मुद्दे पर विशेष तौर पर फीडबैक लिया है। इस मुद्दे पर ऋषिकेश में जाम आदि प्रदर्शन होने से देश दुनिया में विपरीत सन्देश जाएगा। नतीजतन, पुलिस-प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स मंगवा ली है।

गौरतलब है कि विधानसभा भर्ती घोटाले में पूर्व स्पीकर प्रेमचन्द पहले से ही जनता व मीडिया के निशाने पर हैं। ऋषिकेश में बीच बाजार मारपीट की घटना के बाद वित्त मंत्री एक बार फिर जनता के निशाने पर आ गए हैं।

सीएम धामी ने भी इस मसले पर डीजीपी को जांच के आदेश दिए हैं। इस मुद्दे पर ऋषिकेश कोतवाली में देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही।

मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी अपनी अपनी सफाई में मीडिया को बयान दिए हैं।

मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का पुराना वीडियो वॉयरल

सोशल मीडिया में ऋषिकेश निवासी भगतराम कोठारी और प्रेमचन्द के सार्वजनिक झगड़े का वीडियो भी वॉयरल हो रहा है। जिसमें कोठारी जमकर प्रेमचन्द अग्रवाल को खरी खोटी सुना रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के ऋषिकेश आने के मौके पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

Pls clik- मंत्री प्रेमचन्द से जुड़ी खबरें देखिये

Breaking- सीएम ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द को तलब किया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *