1971 की भारत-पाक लड़ाई के जांबाज फाइटर पायलट आदर्श बल का निधन

पाकिस्तान के कई ठिकानों पर की थी अचूक बमबारी

विश्व के तीन टॉप फाइटर पायलट में शुमार थे विंग कमांडर आदर्श बल

अविकल उत्तराखण्ड


देहरादून। 1971 की भारत-पाक लड़ाई के जांबाज फाइटर पायलट सेवानिवृत्त विंग कमांडर आदर्श बल नहीं रहे। शनिवार की शाम 5:30 बजे उन्होंने विंडलास अपार्टमेंट में अपने घर में अंतिम सांस ली।

तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें कैलाश अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे 85 साल के थे। आदर्श बल अपने परिवार में अपनी पत्नी दो बेटे और दो पुत्रवधू और पोते पोती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए ।

1971 के भारत पाक युद्ध में विंग कमांडर आदर्श बल ने पाकिस्तान के कई शहरों में जबरदस्त बमबारी की थी । कराची की रिफाइनरी को अपने अचूक निशाना से बमवर्षा करके उड़ा दिया था । वह एक जबरदस्त लड़ाकू विमान के विशेषज्ञ माने जाते थे ।

1971 की लड़ाई में उन्हें सर्वश्रेष्ठ फाइटर प्लेन का बादशाह चुना गया था और ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स ने उन्हें विश्व के तीन सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट के रूप में चुना था ।

उन्होंने भारतीय वायु सेना की लंबे समय तक सेवा की। वे बहुत मिलनसार थे । उनकी पत्नी श्रीमती बादल ने बताया कि शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्हें कैलाश अस्पताल देहरादून ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *