कांग्रेस की यात्रा में जवाब मांग रही ग्रामीण महिलाएं

कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी की जवाब दो यात्रा

अविकल उत्त्तराखण्ड

हिंडोला खाल, देवप्रयाग।
चित्र में दिख रही महिलाएं देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोला खाल ब्लॉक से ताल्लुक रखती है। सड़क किनारे बैठी व धूप से बचने के लिए सिर पर कपड़ा बांधे हुए है। इनमें कई बुजुर्ग महिलाएं भी है।

Congress uttarakhand

20 साल से अपने नेताओं के हर मूव की साक्षी रही है। इस बार भी सभी महिलाएं काँग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी की जवाब दो यात्रा में हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार को यात्रा का चौथा दिन है। कांग्रेस भाजपा की नीतियों के खिलाफ जवाब दो यात्रा के तहत ग्रामीण इलाकों से संपर्क कर रही है।

Congress uttarakhand

भाजपा से जवाब मांग रहे मंत्री प्रसाद नैथानी की यात्रा चाका, पिछवाड़ा गोमुख , डोभ सिमलासू नंदोली चपोली  जगदार संदनकोट पहुंची । यह ग्रामीण इलाका पानी, बिजली और बेहतर सड़क।की समस्या से जूझ रहा है।

Congress uttarakhand

इस अवसर पर प्रेमचंद,मोर सिंह उपेंद्र चंद्र  सबल सिंह प्रधान, विजय सिंह पुंडीर, प्रधान प्रताप सिंह पवार, मकान सिंह चौहान अध्यक्ष कुंदन्, लंबू भाई कमलजीत, मनोज सिंह, महावीर,आशीष पवार मौजूद रहे।

Congress uttarakhand

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *