Crime- उत्तराखण्ड STF ने बरेली से गिरफ्तार किया गैंगेस्टर

STF के राडार पर आया एक और गैंगस्टर, बरेली से किया गिरफ्तार

अभियुक्त पर यूपी-उत्तराखंड के विभिन्न थानों में चोरी, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के नौ मुकदमे दर्ज 
एससपी ऊधमसिंह नगर ने घोषित कर रखा था 25 हजार रुपए का ईनाम 
पहले भी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर कर चुका था फायरिंग

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। एसटीएफ ने गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000 रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में चोरी, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के नौ मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त इतना शातिर है कि पीलीभीत में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायर तक कर चुका है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार ईनामी अपराधी दीपक गुप्ता पुत्र होरी लाल निवासी गौरी खेड़ा थाना सितारगंज जनपद उधमसिंह नगर, थाना दिनेशपुर से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था, जिस पर एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने 25000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। दीपक गुप्ता ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर कई जिलो में चोरी की वारदातें की थी। उस पर यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 9 चोरी, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।


एसएससी अग्रवाल ने बताया कि सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे द्वारा गठित एसटीएफ कुमायूं युनिट द्वारा बरेली क्षेत्रान्तर्गत छापा मारकर ईनामी अपराधी दीपक गुप्ता को गिफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में पिछले एक हफ्ते से डेरा डाले हुए थी।


अग्रवाल ने बताया दीपक गुप्ता का एक साथी असीम रजा खान को एसटीएफ ने इसी माह दिसंबर में सितारगंज से गिरफ्तार किया गया था, उस पर भी 25000 का ईनाम था। पकड़े गए दोनों इनामी शातिर अंतरराज्यीय चोर हैं, जिनके द्वारा चोरी की दर्जनों वारदातें की गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी कई इनामी अपराधी एसटीएफ की रडार पर हैं, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगा।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-130ध/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, चालानी थाना दिनेशपुर, जनपद उधम सिंह नगर।

गिरफ्तार करने वाली टीमें
एसटीएफ टीम

  1. निरीक्षक एम. पी. सिंह
  2. उप निरीक्षक केजी मठपाल
  3. अपर उप निरीक्षक प्रकाश भगत
  4. हे0का0 गोविंद सिंह बिष्ट
  5. हे0का0 मनमोहन सिंह
  6. आरक्षी किशोर कुमार
  7. आरक्षी महेन्द्र गिरी
  8. आरक्षी वीरेंद्र सिंह चैहान
  9. आरक्षी गुरवंत सिंह
  10. आरक्षी नवीन कुमार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *