मुम्बई के स्टूडियो में गढ़वाली गाना गा रहे थे उदित नारायण, अनूप जलोटा ने लगाया गले
विपिन बनियाल/अविकल उत्त्तराखण्ड
-उत्तराखंडी सिनेमा के साथ बॉलीवुड के कई नामचीन गायकों का जुड़ाव रहा है, लेकिन सबसे पुराने जुड़ाव की बात करें, तो उदित नारायण का नाम सामने आता है। उदित नारायण ने कई गढ़वाली फिल्मोेें के लिए पार्श्व गायन किया है। और तो और पहली गढ़वाली फिल्म जग्वाल के पार्श्व गायक भी उदित नारायण ही थे। जग्वाल में उदित नारायण को मौका मिलने की दिलचस्प कहानी है।
1983 में जग्वाल रिलीज हुई। निर्माता पाराशर गौड़ ने निर्देशन और संगीत निर्देशन दोनों ही अहम दायित्वों के लिए नेपाली मूल के तुलसी धिमिरे और रणजीत गजमीर को चुना। संगीतकार रणजीत गजमीर ने एक दिन पाराशर गौड से गायक बतौर उदित नारायण की सिफारिश कर दी। उन दिनों उदित नारायण फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। तय हुआ कि एक बार उदित नारायण को बुलाकर उनसे कुछ सुन लिया जाए। पसंद आए, तो उन्हें ही मौका देंगे। उदित नारायण ने गाया, तो सभी प्रभावित हुए बगैर नहीं रहे। इसके बाद, उन्होंने ही जग्वाल के लगभग सभी गाने गाए।
देखें वीडियो
इस फिल्म के निर्माण में पाराशर गौड़ के सहयोगी उनके दोस्त शिवनारायण रावत थे। बाद में शिवनारायण रावत ने नेपाली फिल्म कुसुमे रूमाल को डब करके गढ़वाली में प्यारू रूमाल बनाई। इस फिल्म में उदित नारायण गायक ही नहीं, बल्कि हीरोे भी थे। शिवनारायण रावत एक रोचक किस्सा बताते हैं। हुआ यूं कि प्यारू रूमाल के लिए उदित नारायण एक गाना रिकार्ड करा रहे थे। तब ही वहां पर भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंच गए। उस वक्त अनूप जलोटा लोकप्रियता के शिखर पर थे, जबकि उदित नारायण की खास पहचान नहीं बन पाई थी।
उन्होंने स्टूडियो में गाते हुए उदित नारायण के बारे में पूछा। उन्हें बताया गया कि यह नया सिंगर है। तब तक गाना खत्म करके उदित नारायण स्टूडियो से बाहर आ गए। अनूप जलोटा को देखते ही उन्होंने उनके पैर छू लिए। जलोटा ने उन्हें गले लगा लिया और कहा-तुम एक दिन बहुत सफल होंगे। यह वर्ष 1985 का वाकया है और फिर पूरी दुनिया ने देखा कि 1988 में कयामत से कयामत तक फिल्म के लिए पार्श्व गायन करके उदित नारायण ने किन बुलंदियों को छुआ।
उदित नारायण ने जग्वाल, प्यारू रूमाल ही नहीं, बल्कि बंटवारू, फयोली जैसी गढ़वाली फिल्मोें में भी गाने गाए हैं। धुन पहाड़ की यू ट्यूब चैनल के लिए उदित नारायण के जन्मदिन एक दिसंबर को बनाए गए खास वीडियो में विस्तृत ढंग से सारी कहानी को सामने रखा गया है। आप धुन पहाड़ की यू ट्यूब चैनल का वीडियो देख सकते हैें।
Pls clik-मेघा आ और गोपाल बाबू गोस्वामी
जब गोपाल दा के चैती गीत के लिए अल्मोड़ा में ही बना स्टूडियो
IMA parade 2021
IMA परेड- जनरल बिपिन रावत ने आईएमए का गौरव बढ़ाया -राष्ट्रपति
विधानसभा सत्र की खबरें
जोर आजमाइश में बीता उत्त्तराखण्ड विधानसभा का आखिरी सत्र
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245