Education- बिना छुट्टी लिए प्रिंसिपल दुगड्डा से गईं दून, सीईओ ने वेतन आहरण पर लगाई रोक

अविकल उत्तराखण्ड

दुगड्डा,पौड़ी गढ़वाल। बिना अनुमति के विद्यालय से गायब रहने पर दुगड्डा राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य अनीता रावत के वेतन आहरण पर रोक लगा दी ।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने 26 नवंबर को विद्यालयन का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में पता चला कि प्रधानाचार्य बिना छुट्टी लिए देहरादून चली गयी। डॉ भारद्वाज ने स्पष्टीकरण भी मांगा है।

मूल आदेश

एतद्द्वारा आज दिनांक 26 नवम्बर 2022 को मेरें द्वारा रा०क०इ०का० दुगडडा विकासखण्ड दुगडडा के औचक निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता रावत, बिना मुख्यालय त्याग की अनुमति के देहरादून चली गयी है एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगडडा द्वारा भी अवगत कराया गया कि श्रीमती अनीता रावत द्वारा अवकाश हेतु उनसे अनुमति नहीं ली गयी है।

अतः उक्त के क्रम में श्रीमती अनीता रावत, प्रधानाचार्या रा०क०इ०का० दुगडडा विकासखण्ड दुगडडा को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर उनके माह नवम्बर 2022 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगायी जाती है । सन्तोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध होने पर ही उनका वेतन आहरित किया जायेगा।

(डा० आनन्द भारद्वाज) मुख्य शिक्षा अधिकारी

पौड़ी गढ़वाल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *