पूर्व सीएम हरदा ने 2016 के षड्यंत्रकारियों को याद कर कहा, सत्यमेव जयते

कुहासा हटेगा, कोहरा हटेगा… भ्रम जो फैलाया गया वो दूर होगा ..स्टिंग के रचनाकारों के चेहरे बेनकाब होंगे

2016 के स्टिंग को लेकर सीबीआई ने पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक मदन बिष्ट व उमेश कुमार को नोटिस भेजा है। 2016 के बहुचर्चित स्टिंग को लेकर सीबीआई इन चारों के वॉयस सैंपल लेगी। यह नोटिस सर्व होते ही राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल बढ़ गयी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज एक वीडियो जारी कर बहुत बातें कही है..देखें पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट

देखें, पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्या कहा

#सत्यमेव_जयते
मेरे कई मित्र और शुभचिंतक #CBI के नोटिस को लेकर चिंता पूर्वक पूछताछ कर रहे हैं। जब तक विपक्ष के रूप में मैं सत्य बोलता रहूंगा, मेरे पांव आगे बढ़ते रहेंगे, चलता रहूंगा। 2016-17 के ये मित्र मेरे चारों तरफ घेरा डालेंगे, डालते रहेंगे। मैं केवल एक बात जानता हूं कि सत्यमेव जयते! 2016-17 में इन्हीं ताकतों ने एक महा षड्यंत्र के तहत हम जिस रास्ते पर चल रहे थे, उत्तराखंड को ले चलना चाहते थे, उस रास्ते को खंडित कर दिया।

हमारी सरकार ने जो हजारों पहलें 2014-15, 16 और 2017 में प्रारंभ की थी, जिन पर हम आगे बढ़ रहे थे, चाहे वो सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय, सांस्कृतिक, उत्तराखंड से जुड़ा हुआ कोई भी क्षेत्र हो एक नई सोच को हम आगे बढ़ा रहे थे। जिनमें समाधान था उन आकांक्षाओं का जो राज्य निर्माण के संघर्ष में देखी थी, जिनमें समाधान था दूरदराज मैदान हो या पहाड़ उनके गांवों में बैठे हुए गरीब महिला-पुरुषों का, बेरोजगार नौजवानों  के सवालों का, जो आज ज्वलंत रूप में हमारे उत्तराखंड को डस रहे हैं उन सवालों का भी निदान हमारी उसी सोच में था। 2017 में हमसे उस सोच को बढ़ाने का अधिकार छीन लिया गया, हमे जो कुछ खोना था वह खो चुके हैं।

मगर एक कुहासा, एक भ्रम 2016 के घटनाक्रम को लेकर बहुत नाटकीय तरीके से खड़ा करने की कोशिश की गई। अब तो जितनी जांचे होंगी स्तिथियां उतनी ही स्पष्ट होंगी, कुहासा हटेगा, कोहरा हटेगा। भ्रम जो फैलाया गया वो दूर होगा। मुझे कोई चिंता नहीं है। हम तो संघर्ष से निकले हुए लोग हैं और संघर्ष में ही विलीन होना हमारी नियति है।

मगर मुझे खुशी होगी कि भगवान मेरी मदद करें, ताकि #उत्तराखंडियत के साथ 2016-17 में उत्तराखंड के आम लोगों के साथ राज्य आंदोलन की बुनियादी भावनाओं और सोच के साथ जिन लोगों ने षड्यंत्र करके यह कूटरचना की इस कूट रचना के सीबीआई आदि तो एक पात्र मात्र हैं। रचनाकार और लोग हैं, कम से कम वो रचनाकारों के चेहरे साफ होंगे और उत्तराखंड देख सकेगा कि उनके वास्तविक गुनाहगार कौन हैं?

हरीश रावत महत्वपूर्ण नहीं है, उत्तराखंड और उत्तराखंडियत महत्वपूर्ण है! मैं इन सारे प्रकरणों को उसी संघर्ष के रूप में ले रहा हूं और उसी संघर्ष के रूप में आगे बढूंगा, जहां तक एजेंसीज का सवाल है जो भी एजेंसीज होंगी अभी और एजेंसीज भी आगे आएंगी तो हम उसके साथ पूरा सहयोग करेंगे।
             जय हिंद!!
#india #uttarakhand #BJP4UK #Congress

Pls clik-cbi court का आदेश

स्टिंग 2016- हरक ,हरीश ,उमेश और मदन बिष्ट को सीबीआई का नोटिस

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *