महिला अपराध व नशाखोरी पर प्रभावी रोक जरूरी-राज्यपाल

राज्यपाल से मिले दून के नये एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत

उत्तरकाशी के माघ मेले में पालन होगा कोविड गाइड लाइन का

अविकल उत्त्तराखण्ड


राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से राजभवन में देहरादून के नव नियुक्त एस.एस.पी. डॉक्टर योगेन्द्र सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि देहरादून में कानून व्यवस्था की स्थिति सदैव सुदृढ़ रखनी आवश्यक है।

महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं नशे के व्यापार पर प्रभावी रोक लगाना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। आम जनमानस को सरल एवं सुलभ न्याय मिले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। राज्यपाल ने नए एसएसपी को उनके दायित्वों के कुशलता पूर्वक निर्वहन की शुभकामनाएँ भी दीं।

माघ मेले में पालन होगा कोविड गाइड लाइन का

हरीश थपलियाल/अविकल उत्तरवखण्ड

मकर संक्रांति पर्व पर उत्तरकाशी में आयोजित होने वाला माघ मेला कोरोना संक्रमण के चलते औपचारिक होगा। स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के तहत बनी गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके अलावा जनेऊ संस्कार आदि भी लोग आयोजित कर सकेंगे। जिला प्रशासन की मानें तो वर्तमान समय कोरोना संक्रमण का है। इसलिए स्वास्थ मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

उत्तरकाशी जिला प्रशासन की बैठक

प्रशासन की बैठक में यह तय किया गया कि इस बार माघ मेला विगत वर्षों की भांति आयोजित नही हो सकेगा। केवल धाíमक अनुष्ठान, गंगा स्नान और जनेऊ संस्कार भी चिह्नित स्थानों पर हो सकेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यापारिक गतिविधियां, विकास प्रदर्शनी, स्टाल आदि नहीं लगाए जाएंगे। पालिका घाटों की सफाई करेगी। जिला प्रशासन की बैठक में डीएम मयूर दीक्षित,एसपी पंकज भट्ट, सीडीओ पीसी डंडरियाल, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, सीएमओ डा.डीपी जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, एसडीएम देवेंद्र नेगी आकाश जोशी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद रहे।

Total Hits/users- 24,13,432

TOTAL PAGEVIEWS- 60,05,099

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *