स्वास्थ्य सचिव ने डीजी को कहा, तुरन्त लीजिये गैरहाजिर चिकित्सकों से स्पष्टीकरण

मसूरी उप जिला चिकित्सालय में व्याप्त लापरवाही व अव्यवस्था देख स्वास्थ्य सचिव ने कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लेख कर किया जवाब तलब

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। बीते 14 जनवरी को स्वास्थ्य सचिव के मसूरी उप जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक समेत अन्य चिकित्सकों के बिना छुट्टी लिए गैरहाजिरी का मामला गर्मा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लेख करते हुए महानिदेशक को लिखे पत्र में सम्बंधित चिकित्सकों, साफ सफाई करने वाली फर्म व योजनाओं की धीमी प्रगति के बाबत स्पष्टीकरण मांगा है।

पत्र में कहा है कि संबंधितों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपनी स्पष्ट आख्या / मंतव्य सहित अविलम्ब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें

बीते 14 जनवरी को निरीक्षण के दौरान मरीज का हाल चाल लेते स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार
महानिदेशक,
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,
देहरादून, उत्तराखण्ड |
विषयः उप जिला चिकित्सालय, मसूरी में व्याप्त लापरवाही / अव्यवस्थाओं के संबंध में।
उपरोक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी द्वारा विगत दिनांक- 14 जनवरी, 2023 (शनिवार) की पूर्वान्ह में उप जिला चिकित्सालय, मसूरी का निरीक्षण किया गया, जिसकी सूचना आपको भी दी गयी थी, परन्तु खेद का विषय है कि अधोहस्ताक्षरी के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य चिकित्साधिकारी तथा अधिकांश मिनिस्ट्रियल स्टाफ अनुपस्थित था तथा काफी स्टाफ पिछले काफी दीर्घ समय से अनुपस्थित चल रहे थे, जिसकी कोई स्वीकृति इत्यादि उपस्थिति रजिस्टरों पर नहीं थी। जानकारी से संज्ञान में यह भी आया कि बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुख्यालय से बाहर अपने किसी निजी कार्य से गये हुए हैं। अतः निम्नलिखित बिन्दुओं के संबंध में कृपया स्थिति स्पष्ट करें :-
1 – क्या संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आपसे अवकाश स्वीकृति हेतु कोई आवेदन किया गया ?
2. संबंधित चिकित्सक द्वारा क्या मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, देहरादून को अवकाश की सूचना दी गयी और उनके द्वारा क्या आपको कोई सूचना दी गयी, यदि नही तो संबंधित का भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें ?
उप जिला चिकित्सालय में अधीनस्थ अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को भेजें।
उक्त चिकित्सालय में संबंधित मिनिस्ट्रियल स्टाफ की अनुपस्थिति के संबंध में उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए प्रस्तुत करें।
इसके अतिरिक्त बिना शासन की अनुमति के 06 चिकित्साधिकारी एक साथ पी०जी० अवकाश पर किसकी अनुमति से गये हैं, इन पर कर्मचारी आचरण नियमावली का कौन-सा बिन्दु लागू होता है, उसके अनुसार कार्यवाही करते हुए प्रस्तुत करें।
चिकित्सालय की साफ सफाई का ठेका लेने वाली फर्म का गंदगी के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करें।
ऑपरेशन थियेटर की हालत ठीक न होने के संबंध मे संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।
8. जननी सुरक्षा योजना / खुशियों की सवारी तथा अटल आयुष्मान कार्ड योजना की धीमी प्रगति के संबंध में संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।
अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि संबंधितों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपनी स्पष्ट आख्या / मंतव्य सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष अविलम्ब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
(डॉ० आर० राजेश कुमार ) सचिव

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *