चिकित्सा शिक्षा सचिव ने चार जिलों के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस थमाया

आयुष्मान भारत हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर से जुड़े कार्यों में लेटलतीफी का आरोप

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी व उत्तरकाशी के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने चारों सीएमओ से महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आयुष्मान भारत हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर से जुड़े कार्यों में ढिलाई बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा है। यह भी कहा है कि इन केंद्रों में एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भी नियुक्ति की जानी है। इस बाबत भी कोई तैयारी नहीं दिख रही है। जबकि इस बाबत समय सीमा निर्धारित की गई थी।

नोटिस में कहा है कि 23 दिसंबर को होने वाले रोजगार मेले में माननीय सीएम के सामने कोई अप्रिय स्थिति पैदा हुई तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सभी CMO से लौटती डाक से स्पष्टीकरण देने को कहा है।

कारण बताओ नोटिस की भाषा

जैसा कि आप अवगत हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत आयुष्मान भारत हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर एक अत्यन्त महत्वकांक्षी कार्यक्रम है, जिसकी कार्ययोजना के अन्तर्गत राज्य में समस्त उपकेन्द्रों का चरणवद्ध एवं समयबद्ध हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में उच्चीकरण किया जाना है। हैल्थ एण्ड बैलनेस सेन्टर का उच्चीकरण किये जाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी०एच०ओ० / एम०एल०एच०पी०) की तैनाती किया जाना एक अनिवार्य सूचक है।

उपरोक्त के क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सी०एच०ओ० / एम०एल०एच०पी० की तैनाती / नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में पत्रांक-3026/HR/NHMUK/2022-23/CPHC-08 दिनांक 12.12.2022 एवं Regarding Operationalization of SHC-HWC in AB- HWC Portal and placing CHOs in respective SHC-HWC by 17th December 2022 एवं पत्रांक-NHMUK/CPHC/2022-23/01/3069 दिनांक 15.12.2022 प्रेषित किये गये हैं। उक्त पत्रों में कार्यक्रम / गतिविधि को पूर्ण किये जाने हेतु निर्धारित लक्ष्यों के दृष्टिगत समयसीमा निर्धारित की गयी थी. जिसके क्रम में अपेक्षित कार्यवाही को समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाना था।

मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर, 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें उनके स्तर से 19 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र इत्यादि प्रेषित किये जायेगें, जिसके सम्बन्ध में ऐसा प्रतीत होता है कि आपकी उक्त के सम्बन्ध में कोई भी तैयारी नहीं है, अथवा आपके द्वारा कितने लाभार्थियों को कितने नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने है इससे भी अभी तक शासन को सूचित नहीं किया है।

यदि 23 दिसम्बर, 2022 को रोजगार मेले के समय मा० मुख्यमंत्री जी के समक्ष कोई अप्रिय/ असंतोषजनक स्थिती उत्पन्न हुयी तो ऐसी स्थिति में आपका व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आपके प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना अथवा प्रतिकूल प्रविष्टि देने पर विचार किया जाना अपरिहार्य होगा जिस हेतु आप स्वयं उत्तरदायी होंगें।

साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि आप द्वारा अत्यन्त महत्वकांक्षी कार्यक्रम / गतिविधि को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किये जाने हेतु रूचि नहीं ली जा रही है, जो कि अत्यंत खेद का विषय है। आपके द्वारा जनपद में समयसीमा का अनुपालन न किया जाना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर की लक्ष्य प्राप्ति के लिए उदासीनता का घोतक है, साथ ही आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2022 को भारत सरकार की बैठक में अधोहस्ताक्षरी को आपकी जनपदीय निराशाजनक गतिविधियों के कारण असंतोषजनक स्थिति का सामना करना पड़ा. जिस पर भारत सरकार द्वारा गंभीर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड की छवी धूमिल हुयी है। मा० मंत्री जी, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी समय-समय पर हुयी समीक्षा बैठकों में कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में अप्रसन्नता व्यक्त की जा रही है।

उक्त गतिविधि / कार्यक्रम को आपके द्वारा जनपद में निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण नहीं किया गया, जिससे भारत सरकार के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की छवी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। अतः उक्त कृत्य हेतु आपकी घोर भर्त्सना की जाती है, साथ ही चेतावनी देते हुए आपको निर्देशित किया जाता है कि इस हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को लौटती डाक में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि क्यों न इस हेतु आपको प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान कर दी जाये।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *