चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद एवं यूनानी) परीक्षा: 2022 अंतिम परीक्षा परिणाम जारी

चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद एवं यूनानी) परीक्षा: 2022 अंतिम परीक्षा परिणाम

आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के रिक्त 253 पदों (बैकलॉग सहित), चिकित्साधिकारी (यूनानी) के रिक्त 02 पदों (बैकलॉग सहित), चिकित्साधिकारी (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) के रिक्त 01 पद तथा प्रबन्धक स्टेट फार्मेसी के रिक्त 01 पद का अंतिम परीक्षा परिणाम ।

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या उ०चि० से०च० बो० / परी० (आयु०यू०चिकि०)/08/2020-21 / 123, दिनांक 11 मार्च, 2022 के माध्यम से आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के रिक्त 253 (बैकलॉग सहित) चिकित्साधिकारी (यूनानी) के रिक्त 01 (बैकलॉग) पद, चिकित्साधिकारी (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) के रिक्त 01 पद तथा प्रबन्धक स्टेट फार्मेसी के रिक्त 01 पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया, जिसके अनुक्रम में चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) पद हेतु दिनांक 29 मई 2021 (रविवार) को देहरादून तथा हल्द्वानी शहर में प्रारम्भिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।

02- चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) पद की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए कुल 2305 अभ्यर्थियों, जिसमें 04 अभ्यर्थी रिट याचिका संख्या 176/2022 (एस0बी0) महेन्द्र सिंह नेगी एवं अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य में मा० उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 04 अप्रैल 2022 को पारित अन्तरिम आदेशों के अनुपालन में सम्मिलित किये गये, द्वारा प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको की सूची पत्र संख्या उ०चि०से०च०बो० / परी० (आर्यु०यू०चिकि०)/08/ 2020-21 /643, दिनांक 22 जुलाई 2022 जारी की गई।

03- उक्त के क्रम में बोर्ड के पत्र उ०चि०से०च० बो० / परी० (आर्यु०यू०चिकि०)/ 08 /2020-21 / 345, दिनांक 31 मार्च, 2023 द्वारा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) की प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों, चिकित्साधिकारी (यूनानी) चिकित्साधिकारी (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) तथा प्रबन्धक स्टेट फार्मेसी के अभ्यर्थियों के आवदेन पत्रों की स्क्रूटनी करने के उपरान्त अनहं पाये गये अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई, जिसमें अनर्ह अभ्यर्थियों से उनके अनर्हता के सम्बन्ध में प्रत्यावेदन बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गए प्रारूप के साथ संलग्नक सहित बोर्ड की ई-मेल ukmsshexam@gmail.com पर दिनांक 31 मार्च, 2023 (शुक्रवार) से 09 अप्रैल 2023 (शनिवार) समय अपरान्ह समय 23 59.59 बजे तक मांगे गए।

04- बोर्ड द्वारा विज्ञप्ति संख्या 124 / 2023 दिनांक 31 मार्च 2023 द्वारा चिकित्साधिकारी (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) परीक्षा-

2022 के अन्तर्गत विज्ञापित चिकित्साधिकारी (यूनानी) के रिक्त 01 बैकलॉग पद में अनारक्षित श्रेणी का 01 पद सम्मिलित

किये जाने सम्बन्धी विज्ञप्ति प्रसारित की गई।

05- बोर्ड के पत्र उ०चि०से०च० बो० / परी० (आर्यु०यू० चिकि०)/08/2020-21/383, दिनांक 13 अप्रैल, 2023 द्वारा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) की प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों, चिकित्साधिकारी (यूनानी). चिकित्साधिकारी (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) तथा प्रबन्धक स्टेट फार्मेसी के सापेक्ष अनर्ह घोषित अभ्यर्थी जिनके द्वारा वांछित अभिलेख संलग्न नहीं किये गये हैं अथवा त्रुटिपूर्ण है के प्रत्यावेदनों की निस्तारण सूची प्रसारित की गई तथा अई अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देश बोर्ड के पत्र संख्या उ० चि० से०च० बो० / परी० (आयु०यू०चिकि०)/ 08 / 2020-21 / 384, दिनांक 13 अप्रैल, 2023 द्वारा जारी किए गए।

Page 1 of 14

-90 चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) की प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों, चिकित्साधिकारी (यूनानी) चिकित्साधिकारी (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) तथा प्रबन्धक स्टेट फार्मेसी के रिक्त पदों पर साक्षात्कार परीक्षा हेतु अर्ह आमंत्रित अभ्यर्थियों में, 12 अन्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में अंकित भारतीय चिकित्सा परिषद्, उत्तराखण्ड का प्रमाण पत्र अभिलेख सत्यापन के समय मूल रूप में प्रस्तुत नहीं करने के कारण या पंजीकरण प्रमाण पत्र उपलब्ध ना कराने के कारण अभिलेख सत्यापन स्थल पर अनर्ह घोषित किया गया। मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा विभिन्न रिट याचिकाओं में पारित अन्तरिम आदेशों के अनुपालन में कुल 03 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार परीक्षा में सम्मिलित किया गया। 07- पदवार साक्षात्कार हेतु अंतिम रूप से अर्ह अभ्यर्थियों द्वारा कुल प्राप्त किये गये अको, जिसमें स्नातक (UG) परीक्षा के अंको, स्नातकोत्तर (PG) योग्यता, अनुभव के अंकों एवं मौखिक परीक्षा (Viva) के अंकों के आधार पर रिक्तियों की संख्या के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की पदवार श्रेष्ठता सूची (Merit List) श्रेणी / उप श्रेणीवार तैयार की गई है। श्रेष्ठता सूची में ऊर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षणों को लागू करते हुए अन्तिम परीक्षा परिणाम निम्नानुसार घोषित किया जाता है-

  • चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद)- पदकोड 101 अंतिम परीक्षा परिणाम:-

चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) पदकोड- 101 के अन्तर्गत अनुसूचित जाति पूर्व सैनिक उपश्रेणी के 03 पदों, अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्व सैनिक उपश्रेणी के 01 पद पर तथा सामान्य / अनारक्षित- पूर्व सैनिक उपश्रेणी के 05 पदों पर पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण शासनादेश दिनांक 13 अप्रैल 2023 के अनुसार अग्रेनीत किए जाते हैं। • चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) पदकोड- 101 के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति दिव्यांगजन के 01 पद पर पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने के कारण नियमानुसार अग्रेनीत किया जाता है।

चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद), पदकोड- 101 के अन्तर्गत सामान्य / अनारक्षित- उत्तराखण्ड राज्य के अनाथ बच्चे के

रिक्त 05 पदों पर पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने के कारण इन पदों को नियमानुसार सामान्य / अनारक्षित श्रेणी में समायोजित किया जाता है। • मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या 176 / 2022 (एस0बी0) महेन्द्र सिंह नेगी

बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य में दिनांक 04.04.2022 को निम्न आदेश पारित किये गये “In the interregnum, the petitioners shall be permitted to apply for the post of Medical Officer (Ayurvedic), as we are of the opinion that for the last ten years no posts of Medical Officer (Ayurvedic) have been advertised in the State of Uttarakhand. However, the petitioners shall be allowed to sit in the examination if otherwise they are eligible to take the examination, except the question of overage. However, the final result of such examination shall be subject to the result of this Writ Petition.” HO 3 न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा पारित उक्त आदेश के अनुपालन में चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) का अंतिम परीक्षा परिणाम रिट याचिका संख्या 176 / 2022 (एस0बी0) महेन्द्र सिंह नेगी बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित

अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या 201 / 2023 (एस0बी0) उपेन्द्र रावत बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य दिनांक 19.05.2023 को निम्न आदेश पारित किये गये: “In case the candidate is not available for the identified benchmark disability, for whom seats have been reserved, the seat shall be kept reserved for allotment to the petitioner, in case, he succeeds in the writ petition.”

चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) हेतु चिन्हित दिव्यांगता धारित नहीं करता है। चूंकि साक्षात्कार हेतु उपस्थित दिव्यांग अभ्यर्थियों में बैचमार्क दिव्यांगता (OA (One Arm Affected), OL( One Leg Affected) या PB (Partially Blind)) अनारक्षित- दिव्यांगजन में अभ्यर्थी उपलब्ध हो रहे है। श्री उपेन्द्र रावत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) हेतु चिन्हित बैंचमार्क दिव्यांगता की श्रेणी में नहीं है। अतः श्री उपेन्द्र रावत का चयन दिव्यांगता उपश्रेणी के अन्तर्गत नहीं किया जाना सम्भव नहीं है।

मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या 187 / 2023 (एस0बी0) मेघा नौटियाल बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य में दिनांक 04.05.2023 को तथा रिट याचिका संख्या 188 / 2023 (एस0बी0)

अमरनाथ सिंह बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य में दिनांक 04.052023 को मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा

पारित आदेशों के अनुपालन में क्रमशः मेघा नौटियाल एवं अमरनाथ सिंह को साक्षात्कार परीक्षा में सम्मिलित

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *