तो मंत्री ने कहा…,तूने सिरदर्द कर रखा है,,कहाँ गायब करवा दूंगा घरवाले ढूँढ़ नहीं पाएंगे
भाजपा मंत्री, गनर व पीआरओ के हाथों बीच बाजार पिटा युवक संघ का पुराना कार्यकर्ता
मंत्री-गनर पर मेहरबानी,पीआरओ पर लगीं धाराएं
कैबिनेट मंत्री -युवक दे दनादन केस में क्रॉस FIR दर्ज,देखें विस्तार से दर्ज किसने क्या आरोप लगाए
पीड़ित सुरेंद्र सिंह की तहरीर में मंत्री पक्ष की ओर से खुलकर प्रयुक्त गालियों का वर्णन
अविकल उत्तराखण्ड
ऋषिकेश। सीएम धामी के कड़े निर्देश के बाद भी ऋषिकेश में मंत्री-युवक धुनाई केस में पिटाई कर रहे कैबिनेट मंत्री व गनर को साफ बचाते हुए उनके पीआरओ कौशल बिजल्वाण पर दो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि मंत्री पक्ष की ओर से पीएसओ गौरव राणा की तहरीर पर पिटाई से भयभीत सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर पर पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट के मुख्य किरदार मंत्री व गनर का तहरीर में उल्लेख होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आम जनता व विपक्ष ने हैरानी जताई है।
पीड़ित सुरेंद्र सिंह संघ का कार्यकर्ता
मंत्री से उलझने वाला 45 साल का सुरेंद्र सिंह नेगी राष्ट्रीय स्वंय संघ का कार्यकर्ता रहा है। मौजूदा समय में भाजपा कार्यकर्ता है। सुरेंद्र की एक फोटो में वह काली टोपी पहने संघ के कार्यक्रम में दिख रहा है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह की मंत्री प्रेमचन्द से किसी बात पर ठनी हुई थी।
दोनों पक्षों की रिपोर्ट की धाराएं
ऋषिकेश। मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में सरेआम मंत्री-युवक दे दनादन मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंत्री के 35 साल के पीएसओ गौरव राणा की ओर से सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर पर धारा 392,332,353,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जबकि संघ का स्वंय सेवक रहा व भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह नेगी।की तहरीर पर कैबिनेट मंत्री के पीआरओ प्रेमचन्द अग्रवाल के पीआरओ कौशल बिजल्वाण पर मंगलवार रात 8.30 बजे धारा 147,323 ब 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। 45 साल के सुरेंद्र सिंह ने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की ।
झगड़े की वजह यह रही
दोनों पक्षो की पुलिस को दी गयी तहरीर से पता चल रहा है कि भारद्वाज अस्पताल के पास भारी जाम में फंसे मंत्री प्रेमचन्द की कार और सुरेंद्र सिंह नेगी का दोपहिया वाहन अगल-बगल आ गए। इसी दौरान मंत्री और युवक के बीच कहासुनी हुई। मंत्री ने कार का शीशा खोलकर सुरेंद्र को कहा कि तूने मेरा सिरदर्द कर रखा है..इसके बाद सड़क पर खुलेआम मारपीट होने लगी। इस मारपीट का वीडियो वॉयरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
कर्नाटक में विपक्ष ने भुनाई भाजपा मंत्री की दबंगई
कर्नाटक चुनाव में भाजपा मंत्री प्रेमचन्द की दबंगई का वॉयरल वीडियो को विपक्ष खूब भुना रहा है..टीवी चैनल्स में इस वीडियो को खूब दिखाया जा रहा है। कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा मंत्री प्रेमचन्द के पुतले भी फूंके।
मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के PRO की ओर से ऋषिकेश थाने में 2 मई 2023 की दोपहर 3.30 बजे दर्ज कराई गई रिपोर्ट
बीच सड़क धुने गए सुरेंद्र सिंह नेगी की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट