मंत्री-युवक दे दनादन मामला-लात-घूंसे-थप्पड़ ही नहीं गालियों की भी खूब हुई बरसात

तो मंत्री ने कहा…,तूने सिरदर्द कर रखा है,,कहाँ गायब करवा दूंगा घरवाले ढूँढ़ नहीं पाएंगे

भाजपा मंत्री, गनर व पीआरओ के हाथों बीच बाजार पिटा युवक संघ का पुराना कार्यकर्ता

मंत्री-गनर पर मेहरबानी,पीआरओ पर लगीं धाराएं

कैबिनेट मंत्री -युवक दे दनादन केस में क्रॉस FIR दर्ज,देखें विस्तार से दर्ज किसने क्या आरोप लगाए

पीड़ित सुरेंद्र सिंह की तहरीर में मंत्री पक्ष की ओर से खुलकर प्रयुक्त गालियों का वर्णन

अविकल उत्तराखण्ड

ऋषिकेश। सीएम धामी के कड़े निर्देश के बाद भी ऋषिकेश में मंत्री-युवक धुनाई केस में पिटाई कर रहे कैबिनेट मंत्री व गनर को साफ बचाते हुए उनके पीआरओ कौशल बिजल्वाण पर दो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि मंत्री पक्ष की ओर से पीएसओ गौरव राणा की तहरीर पर पिटाई से भयभीत सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर पर पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट के मुख्य किरदार मंत्री व गनर का तहरीर में उल्लेख होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आम जनता व विपक्ष ने हैरानी जताई है।

पीड़ित सुरेंद्र सिंह संघ का कार्यकर्ता

मंत्री से उलझने वाला 45 साल का सुरेंद्र सिंह नेगी राष्ट्रीय स्वंय संघ का कार्यकर्ता रहा है। मौजूदा समय में भाजपा कार्यकर्ता है। सुरेंद्र की एक फोटो में वह काली टोपी पहने संघ के कार्यक्रम में दिख रहा है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह की मंत्री प्रेमचन्द से किसी बात पर ठनी हुई थी।

दोनों पक्षों की रिपोर्ट की धाराएं

ऋषिकेश। मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में सरेआम मंत्री-युवक दे दनादन मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंत्री के 35 साल के पीएसओ गौरव राणा की ओर से सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर पर धारा 392,332,353,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जबकि संघ का स्वंय सेवक रहा व भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह नेगी।की तहरीर पर कैबिनेट मंत्री के पीआरओ प्रेमचन्द अग्रवाल के पीआरओ कौशल बिजल्वाण पर मंगलवार रात 8.30 बजे धारा 147,323 ब 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। 45 साल के सुरेंद्र सिंह ने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की ।

झगड़े की वजह यह रही

दोनों पक्षो की पुलिस को दी गयी तहरीर से पता चल रहा है कि भारद्वाज अस्पताल के पास भारी जाम में फंसे मंत्री प्रेमचन्द की कार और सुरेंद्र सिंह नेगी का दोपहिया वाहन अगल-बगल आ गए। इसी दौरान मंत्री और युवक के बीच कहासुनी हुई। मंत्री ने कार का शीशा खोलकर सुरेंद्र को कहा कि तूने मेरा सिरदर्द कर रखा है..इसके बाद सड़क पर खुलेआम मारपीट होने लगी। इस मारपीट का वीडियो वॉयरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

कर्नाटक में विपक्ष ने भुनाई भाजपा मंत्री की दबंगई

कर्नाटक चुनाव में भाजपा मंत्री प्रेमचन्द की दबंगई का वॉयरल वीडियो को विपक्ष खूब भुना रहा है..टीवी चैनल्स में इस वीडियो को खूब दिखाया जा रहा है। कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा मंत्री प्रेमचन्द के पुतले भी फूंके।

मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के PRO की ओर से ऋषिकेश थाने में 2 मई 2023 की दोपहर 3.30 बजे दर्ज कराई गई रिपोर्ट

First Information contents] (प्रथम सूचना तथ्या
11.F-1 (एकीकृत जाँच फार्म-1)
नकल तहरीर हिन्दी वादी सेवा में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली रुषिकेश जिला देहरादून महोदय, निवेदन है कि मैं गौरव राणा पुत्र श्री सुरेश कुमार राणा ( निवासी पुलिस लाईन देहरादून APRO] पीएसओ माननीय कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल उत्तराखण्ड सरकार ) आज दि0-02/05/2023 को लगभग 01 बजे माननीय कविनेट मंत्री जी के साथ उनकी सुरक्षा में श्री भरत मंदिर इन्टर कॉलेज, गंगा नगर ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम के बाद मंत्री जी के गंगा विहार, कोयल घाटी, ऋषिकेश स्थित आवास की और जा रहे थे, आज लगातार जारी बारिश के कारण हमारी फ्लीट सड़क पर अत्याधिक गाड़ियों के कारण लगे हुए जाम के कारण रुक गयी तभी पीछे से आते हुए एक बाईक सवार सुरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र नामालूम निवासी शिवाजी नगर, व उसके एक अन्य साथी धर्मवीर पुत्र नामालूम निवासी शिवाजीनगर, ने हमारी फ्लीट व मंत्री जी. की सरकारी गाड़ी के बगल में बाईक लगाकर खिड़की पर हाथ मरते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास किया तभी मंत्री शीशा नीचे करके बात करनी चाही व कारण पूछा तो सुरेन्द्र सिंह नेगी लगातार गाली गलौज करने लगा और सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मंत्री की और अपना हाथ बढाया और उनकी जेब में रखे भगवान के अंगवस्त्र व पेन और 1150/- रू0 500-500 के दो नोट एक 100 का नोट व एक 50 का नोट) छिनते हुये उनके कुर्ते की जेब व कॉलर को फाड़ते हुये मारपीट करने की कोशिश की और तभी अन्य सुरक्षा कमी जो माननीय मंत्री जी की सुरक्षा में लगे होते है ने उतरते हुये सुरेन्द्र सिंह नेगी को रोकने का प्रयास किया तो उसने मुझ गौरव राणा की सरकारी वर्दी को फाड़ा और अन्य के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। आत्म रक्षा में और माननीय मंत्री को बचाने की कोशिश के दौरान सुरेन्द्र सिंह नेगी गाली देते हुये बोलता रहा की मैं आज इस मंत्री को नहीं छोडूंगा और जो भी उनको बचाने के लिये आयेगा में उसको भी नहीं छोडूंगा मंत्री जी को जान से मारने की नियत से मेरा सरकारी 9 एम. एम. पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान सरकारी पिस्टल की सुरक्षा और मंत्री जी की सुरक्षा को देखते हुये मेरे द्वारा सुरेन्द्र सिंह नेगी को मंत्री जी से अगल करने का प्रयास करते हुये उसे पीछे की ओर धक्का देकर पीछे किया गया। सुरेन्द्र सिंह नेगी व धर्मवीर के द्वारा मंत्री जी को मारने की नियत से पत्थर जोर से मारा, जिससे बचने के लिये मंत्री जी आत्मरक्षा में नीचे की ओर झुके और अपनी जान बचाने का प्रयास किया तथा दोनो व्यक्ति द्वारा मंत्री जी को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। अतः आपसे नम निवेदन है कि मेरे उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर उपरोक्त सुरेन्द्र सिंह नेगी व उसके साथी धर्मवीर के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें। दिनांक [02/05/2023 प्रार्थी SD हस्ताक्षर अंग्रेजी Gaurav Rana पठित ( गौरव राणा पुत्र श्री सुरेश कुमार राणा निवासी पुलिस लाईन, देहरादून, [APURY पीएसओ, माननीय कैबिनेट मंत्री मोबाइल न०- 8126567684 नोट में हैड कानि0 330 पुनित सिंह प्रमाणित करता हूं कि तहरीर की नकल संगणक पर शब्द व शब्द सही टाइप की गयी है।

बीच सड़क धुने गए सुरेंद्र सिंह नेगी की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट

Information contents (प्रथम सूचना तथ्य):
N.C.R.B (एन.सी.आर.बी)
11.F-1 (एकीकृत जाँच फार्म-1)
नकल तहरीर हिन्दी वादी सेवा में, श्रीमान थाना निरीक्षक प्रभारी महोदय जी कोतवाली ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखंड विषय प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने के सन्दर्भ में महोदय, विनम्र निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सिंह नेगी (मैं) गली नं0 04 शिवाजीनगर का मूल निवासी हूँ। महोदय कल दिनांक 02/05/2023 को दिन में लगभग 1 से 2 बजे के मध्य में व मेरा साथी धर्मवीर प्रजापति बाजार से एम्स पुलिस चौकी के लिए किसी काम हेतु आ रहे थे। जब भारद्वाज अस्पताल के समीप सड़क पर भारी जाम लगा था। हम जाम में फंस गया हमारे बराबर में दाहिनी और से माननीय मंत्री श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल जी की शासकीय वाहन लगभग 2-2 की दूरी पर खड़ा था। में बाईक पर पीछे बैठा था तो मेरी नजर गाड़ी की ओर गयी फिर में अपने साथी से सामान्य बातचीत करने लगा तो मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल जी गाड़ी की खिड़की का शीशा नीचे करके बोले क्या कह रहा तू मैन कहा मंत्री जी आपके लिए कुछ नहीं कह रहे है तो मंत्री जी ने गुस्से में आकर बोला तूने मेरा सिर दर्द कर रखा है। तुझे तो में बताता हूँ । मैने कहा मंत्री जी ऐसा क्या कर दिया मैने, उन्होने गाड़ी का दरवाजा खोलकर दो बार और 2 से मेरे घुटने पर मारा व का मादर ……. तू मंत्री के मुंह लगता है वहा तक बिगाड़ सकता हूँ तेरा तू नहीं जानता में खुद सरकार हूँ और …. फिर गाड़ी से नीचे उतर गये व कहा तुझे सरकार की पावर में बताता हूँ कहा गायब कर दूंगा घरवाले भी ढूंढ नहीं पायेंगे तू मेरे काम में हाथ डालेगा तुझे अब बताता हूँ कि में क्या चीज हूँ फिर मुझे हाथ से धक्का दिया हम बाईक से नीचे उतर गए, उसके बाद मंत्री की के गनर व मेरे साथी ने हम दोनों के बीच बीच बचाव का प्रयास किया गया। उसी क्षण दूसरे दरवाजे से कौशल बिजल्वाण (PRO) ने तेरी मां … कहकर मेरे एक थपड़ मारा मैने संभलते हुए कहा कौशल भाई तुम सब जानते हो व मेरे साथ हाथापाई कर रहे हो ऐसा क्यों, तो कौशल ने दोबारा मादर चोद मंत्री जी के सामने बोलता है कहकर लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया व उसके बाद मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल उनके गनर तथा अन्य (पांच-छः) लोगो ने मुझे सड़क पर घसीट घसीटकर व दौड़ा-2 कर पीटा मैं अपनी जान बचाने को भागने का प्रयास कर रहा था तो वह मुझे पीटते -02 पेज मेबर्स की दुकान के बाहर सड़क के दूसरी और कार में सटाकर लिटाकर ताबड़तोड़ लात घूसों व सड़क के पत्थरों से मारने लगे, मेरी कमर में लगातार मारने से चलने फिरने उठने बैठने में दर्द हो रहा है महोदय मुझे इस प्रकार बर्तता से पीट कर मंत्री जी व अन्य लोग चले गये मौके पर ही मंत्री की जी गनर द्वारा हमें पकड़कर पुलिस को बुलाया गया पुलिस जिप्सी में हमें ऋषिकेश कोतवाली लाया गया महोदय सरकारी के मंत्री द्वारा मुझ जनता के साथ इस प्रकार का कृत्य अमाननीय व्यवहार व मेरे जननी (मेरी मां) के लिए अभद्र व अश्लील गालिया देना मंत्री जी का मेरे (जनता के प्रति पूर्वग्रह की भावना से यसित दर्शाता है, महोदय मंत्री जी द्वारा कह गये एक एक शब्द व उसके प्रमाण स्वरूप मौके पर दिन दहाड़े सड़क पर मारपीट व हमला करना ऐसे हालात में उनके अथवा उनके साथियों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रताओं द्वारा मुझे (जनता व मेरे परिवार को जान से मारने व गायब करने का षड्यन्त्र भी रचा जा सकता है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें तथा मेरे परिवार को पुलिस (कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाय। आपकी अति कृपा होगी। सधन्यवाद दिनांक 03/05/2023 दिन बुधवार धर्मवीर प्रजापति धर्मवीर प्रजापति पुत्र ऋषिपाल गली नं0 28 शिवाजी नगर पोओ पशुलोक ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखण्ड) मो0 d हस्ताक्षर सुरेन्द्र सिंह नेगी शिकायकर्ता / प्रार्थी सुरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र श्री पूरन सिंह नेगी गली नं0 04 शिवाजीनगर पोओ पशुलोक ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखण्ड) मो० 9997454072 8006941359 नोट में हे०का 330 पुनीत प्रमाणित करता हूँ नकल तहरीर हिन्दी वादी कम्प्यूटर संगणत कर शब्द व शब्द टाईप की गयी।

Pls clik, मंत्री-युवक विवाद,देखें अब तक क्या हुआ

देश-दुनिया में सुनी गई भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के थप्पड़-घूंसे की गूंज

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *