अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून । भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। नरेश बंसल ने सोमवार को विधानसभा में राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र हासिल किया। कांग्रेस सांसद राज बब्बर की रिक्त होने वाली राज्यसभा सीट पर भाजपा ने नरेश बंसल को प्रत्याशी बनाया था।

निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद नरेश बंसल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की।
इसके बाद नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत कई पार्टी नेता मौजूद थे।
राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क में दीनदयाल की मूर्ति का माल्यार्पण किया । इसके अलावा लौहपुरुष सरदार पटेल, भीम राव अंबेडकर व स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया।