Uksssc की सहायक अध्यापक LT परीक्षा में फर्जीवाड़ा के आरोपी अभ्यर्थियों को नोटिस जारी

रक्षक, (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) परीक्षा की तैयारी पूरी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uksssc की 2018 में हुई सहायक अध्यापक LT परीक्षा में 15 अभ्यर्थी फर्जीवाड़े के दोषी पाए गए हैं। इन सभी को आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नोटिस भेजकर 17 मई तक जवाब देने को कहा है।

देखें आयोग की कार्रवाई

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा 21.01.2018 को आयोजित सहायक अध्यापक(एल०टी० ) भर्ती परीक्षा-2018 की जांच के क्रम में दर्ज अभियोग मु0अ0स0-438 / 2019 में निम्न अभ्यर्थियों द्वारा आयोग को धोखा देने की नीयत से सहायक अध्यापक (एल०टी० ) भर्ती परीक्षा 2018 में छद्म अभ्यर्थियों द्वारा कूटरचित दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों के आधार पर सुनियोजित षडयंत्र के तहत अनुचित लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से परीक्षा में प्रतिभाग किया जाना प्रकाश में आया है। उक्त कृत्य हेतु निम्नांकित अभ्यर्थियों / छद्म व्यक्तियों को आयोग द्वारा विधिवत सूचना / नोटिस जारी किये गये हैं।

उल्लिखित अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि आयोग द्वारा विधिवत जारी सूचना / नोटिस का लिखित उत्तर आयोग को दिनांक 17.05.2023 सांय 06:00 बजे तक पुष्ट साक्ष्यों सहित उपलब्ध करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले उत्तर पर कोई कार्यवाही सम्पादित नहीं की जायेगी। अभ्यर्थियों के पते पर उक्तानुसार भेजी गयी सूचना यदि किसी कारण से अभ्यर्थी को उपलब्ध नहीं हो पाती है तो आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना के आधार पर ही अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में अपना प्रत्युत्तर आयोग को उपलब्ध करा सकते हैं।

नाम – श्री अवतार सिंह, पुत्र श्री हरकेश सिंह, जनपद – ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड ।
ग्राम व पोस्ट – महुवांडाबरा,
पिन-244712
अनुक्रमांक- 2601110335
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा दिनांक 21.01.2018 को आयोजित सहायक अध्यापक (एल०टी० ) भर्ती परीक्षा की जांच के कम में दर्ज अभियोग मु0अ0स0-438 / 2019 में आपके द्वारा आयोग को धोखा देने की नियत से छदम अभ्यर्थियों की सहायता द्वारा कूटरचित दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों के आधार पर सुनियोजित षडयंत्र के तहत अनुचित लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से परीक्षा में प्रतिभाग किये जाने संबंधी अनुचित कृत्य किया जाना प्रकाश में आया है।
आपके द्वारा परीक्षा में अपने चयन के संबंध में किये गये उपरोक्त कृत्य के संबंध में आपकों अवगत कराया जाना है कि क्यों न आपकों राज्य सेवा के लिए अयोग्य व अपराधी प्रवृत्ति का मानते हुये आपके अभ्यर्थन को आयोग की वर्तमान परीक्षाओं सहित भविष्य की परीक्षाओं / आवेदन के लिए प्रतिवारित (Debar) कर दिया जाय ?
अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप इस नोटिस का लिखित उत्तर आयोग को दिनांक 17.05.2023 सांय 05:00 बजे तक पुष्ट साक्ष्यों सहित पंजीकृत डाक से उपलब्ध करा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक आपसे इस संबंध में कोई लिखित उत्तर प्राप्त न होने पर यह मान लिया जायेगा कि आपकों इस संबंध में कुछ नहीं कहना है, और तत्पश्चात आयोग द्वारा इस मामले में अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले उत्तर पर कोई कार्यवाही सम्पादित नहीं की जायेगी ।
(सुरेन्द्र सिंह रावत ) सचिव

रक्षक, (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) परीक्षा की तैयारी पूरी

आयोग द्वारा पद नाम रक्षक, (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) के 33 पदों की दिनांक 21 मई, 2023 (समय – 11:00 AM से 01:00 PM बजे तक) को प्रदेश के 04 जनपद देहरादून, पौड़ी गढवाल (श्रीनगर), नैनीताल ( हल्द्वानी ) एवं अल्मोड़ा के 62 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। पूर्व में आयोजित रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) की आयोग द्वारा निरस्त परीक्षा में उपस्थित कुल 25,806 परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगें ।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा की गोपनीयता, शुचिता एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध में शासन स्तर पर बैठक आयोजित की जा चुकी है। जनपद स्तर पर परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से नोडल अधिकारी, परीक्षा केन्द्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से नोडल अधिकारी (पुलिस) व मुख्य शिक्षा अधिकारी के स्तर से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।

आयोग द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर लिंक के माध्यम से जारी कर दिये गये हैं। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रवेश पत्र में दिये गये है।

परीक्षा अवधि में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में अनुचित साधनों का प्रयोग ( इलैक्ट्रॉनिक डिवाईस इत्यादि) को रोक-थाम हेतु जैमर की व्यवस्था की गई है तथा परीक्षा केन्द्र में परीक्षा संबंधी गोपनीय कार्यों हेतु कन्ट्रोल रूम बनाए गये हैं, जिनकी सी०सी०टी०वी० के द्वारा निगरानी की व्यवस्था की गई है।

अभ्यर्थियों की उपस्थिति ऑनलाईन बायोमेट्रिक के माध्यम की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों की फिस्किंग HHMD से पुलिस विभाग द्वारा की जायेगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *