… हरक की वापसी पर सोनिया- राहुल की अभी तक ‘ना’

हाईकमान की अभी तक ‘ना’ लेकिन गोदियाल ने कहा, जरूर शामिल होंगे

भाजपा से निष्कासित हरक सिंह के मुद्दे पर सोनिया-राहुल ने बुधवार को भी नही की मुलाकात

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, हाईकमान टिकट बंटवारे में बिजी है। लिहाजा , अब गुरुवार को पार्टी में शामिल होंगे

तीन दिन से दिल्ली में डटे हैं पूर्व मंत्री हरक सिंह

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली/देहरादून। भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत को कांग्रेस अपने साथ लेगी या नही, इस रहस्य पर 72 घण्टे बाद भी पर्दा पड़ा रहा। बीते तीन दिन से हरक सिंह की काँग्रेस में शामिल होने की खबरें आम हो रही थी। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि हरीश रावत व उनके समर्थकों के विरोध के बाद पार्टी हाईकमान ने हरक सिंह से बुधवार को भी हाथ नहीं मिलाया। तीन दिन की कश्मकश के बाद सोनिया-राहुल ने 2016 के बागी हरक की वापसी के मुद्दे पर अभी तक हां नहीं की।

इधर, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने माना कि हरक को लेकर काँग्रेस का एक हिस्सा विरोध में है। लेकिन सभी से बातचीत के बाद हरक सिंह को जल्द ही पार्टी में शामिल करा लिया जाएगा।

उधर, हरक से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में जल्द ही पार्टी में वापसी करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि 16 जनवरी के बाद से पार्टी नेतृत्व हरक की वापसी के बाद होने वाले नफा नुकसान का भी आंकलन करने में जुटी हुई है। बागी हरक की वापसी पर हरीश गुट की नाराजगी के भी चुनाव में नुकसान का सबब बनने की आशंका जताई जा रही है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीते तीन दिन से हरक सिंह के भाजपाई कार्यकाल से जुड़े मामले भी दस जनपथ पहुंचाए जा रहे हैं। इस काम में कांग्रेस की एक पूरी टीम लगी है।

इन तीन दिनों में हरीश समर्थक प्रदीप टम्टा, कुंजवाल, हरीश धामी समेत अन्य नेताओं ने 2016 की बगावत में हरक की भूमिका को नये सिरे से जिंदा किया। पूर्व मंत्री नवप्रभात भी हरक की वापसी के विरोध में हैं। उस समय के विधानसभा के अंदर के वीडियो भी खूब वॉयरल किये जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यालय में भी प्रदर्शन हुए।

इन तमाम पेशबंदी के बाद हरीश रावत भी लगातार 2016 के घटनाक्रम की याद दिलाने से नहीं चूक रहे हैं।

इस मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व नेता प्रीतम सिंह एक साथ थे। दोनों ही लंबे समय से हरक की पार्टी में वापसी को लेकर अपनी मुहिम में जुटे हुए थे।

बुधवार को भी दिन भर हरक के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर खबरें जोरों पर थी। लेकिन हाईकमान से कोई फोन नहीं आने पर शामिल होने का मामला लटक गया। ग्रीन पार्क के अपने फ्लैट में रुके हरक सिंह दस जनपथ के फोन का इंतजार करते रहे । लेकिन कोई फोन नहीं आया। फिर, बुधवार की शाम कांग्रेसी सूत्रों से हरक को शामिल नहीं किये जाने की बात उठी। जबकि गोदियाल ने इस खबर को गलत करार देते हुए कहा कि जल्द ही हरक सिंह को पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा। कोहरा और भी घना हो गया..

Pls clik

त्रिवेंद्र का चुनाव लड़ने से इनकार, नड्डा को लिखा पत्र

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *