दून के निजी अस्पताल ने कोरोना पीड़ित को लौटाए 75 हजार रुपए

अभिनव थापर की मुहिम के बाद दून के आरोग्यधाम अस्पताल को लौटाने पड़े कोरोना इलाज में वसूले गए 75 हजार रुपए

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।

कोरोना महामारी में निजी अस्पतालों की ओर से मचाई गई लूट के खिलाफ ” लड़ाई अभी बाकी है, हिसाब अभी बाकी है”अभियान के तहत देहरादून निवासी नरेश बत्रा को एक निजी अस्पताल ने 75 हजार रुपये लौटाए हैं। सीएमओ डॉ उप्रेती व डॉ निधि ने मामले की जांच की थी।

दून निवासी नरेश बत्रा ने बताया कि उनकी माता राजकुमारी बत्रा व उनकी पुत्रवधु नेहा बत्रा को कोरोना संक्रमित होने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल आरोग्य धाम में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उपचार के दौरान लाखों रुपये का बिल की वसूली की गई । मैने अभिनव थापर की मुहिम के बारे में सुना और उनसे संपर्क किया । और मुझे आरोग्यधाम अस्तपाल ने 19 जनवरी को दो चेक – राजकुमारी बत्रा – 30,000 व नेहा बत्रा- 45,000- कुल 75,000 रुपये वापस किए।

निजी अस्पताल से जुड़ा यह मामला उपभोक्ता फोरम तक गया था। लेकिन निजी अस्पताल को कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर अधिक वसूली करने का दोषी पाया गया।

सुप्रीम कोर्ट में पूरे भारत के लगभग 1 करोड़ कोरोना मरीजों के बिल वापसी के लिये जनहित याचिका के माध्यम से संघर्ष कर रहे अभिनव थापर ने कहा कि हमारे कोरोना पीड़ितों से बिल एकत्रित करने के लिये देश भर में “लड़ाई अभी बाकी है, हिसाब अभी बाकी है” अभियान को मीडिया, घर-घर पर्चों और नुक्कड़ नाटक समेत विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

चूंकि अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है अतः बिल एकत्रित करने के लिये ” लड़ाई अभी बाकी हिसाब है, हिसाब अभी बाकी है ” अभियान के तहत हमारी हर संभव न्यायसंगत कोशिश रहेगी कि हर नागरिक को उनसे अस्पतालों द्वारा लूटे हुए पैसे की वापसी के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लाया जा सके। नरेश बत्रा के दोनो केस में CMO से निवेदन किया था।

कोरोना बिल एकत्रित अभियान – ” लड़ाई अभी बाकी है – हिसाब अभी बाकी है” की हेल्पलाइन-

उत्तराखंड के सभी कोरोना पीड़ितों के लिये हेल्पलाइन नम्बर व ईमेल जारी किया, जिस पर कोई भी निवासी अपने या अपने दोस्त/रिश्तेदारों/जानकारों के private हॉस्पिटल, दवाई के बिल, कोरोना की रिपोर्ट व डिस्चार्ज summary – whatsapp या ईमेल कर सकते है:

व्हाट्सएप नम्बर – 9870807913

ईमेल id- abhinavthaparuk@gmail.com

Pls clik

कोरोना से छह की मौत, दून में 5 की मौत

… हरक की वापसी पर सोनिया- राहुल की अभी तक ‘ना’

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *