Politics- सीएम धामी की मौजूदगी में हरिद्वार के कई कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल

हरिद्वार में कांग्रेस को लगा झटका

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून । रविवार की दोपहर हरिद्वार के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली । इस मौके पर सीएम धामी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए दिव्य-भव्य हरिद्वार के साथ श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष  महेन्द्र भट्ट व पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में कांग्रेसियों को भाजपा मरण शामिल करवाया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, आप सबके पार्टी में शामिल होने से पार्टी का संगठन अधिक मजबूत होगा और सरकार के कामों को जनता के मध्य पहुंचाने में मदद मिलेगी । इससे पूर्व उन्होंने विधानसभा में पारित सख्त धर्मान्तरण कानून व महिला आरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि हम सबका प्रयास होना चाहिए विकसित, समृद्ध और सुरक्षित उत्तराखंड।

इस अवसर पर मौजूद पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज पार्टी में शामिल होने वाले लोग अपने अपने क्षेत्रों के योद्धा है और इनके आने से संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा, आज से आप सभी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और राजनैतिक परिवार के सदस्य बन गए है जहां प्रत्येक व्यक्ति की बात को महत्व दिया जाता है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी में शामिल लोगों को शुभकामना देते हुए विश्वास दिलाया कि आपके भावनाओं व विचारों का पूरा सम्मान किया जाएगा ।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस से शामिल होने वाले प्रमुख नामों में धर्मपाल सिंह ठेकेदार, पूर्व संगठन सचिव कॉंग्रेस, अनुज सिंह पार्षद, राजन मेहता, शुभम भारद्वाज, कुंवर बाली, सरदार भूपेंद्र सती, नरेंद्र अग्रवाल, श्रीमती राजकुमारी, चौधरी युद्धराम, प्रदीप कुमार, महेन्द्र सिंह खटाना, इंद्रेश मोती, पवन प्रधान, कुलदीप सरदार गुरजिंदर सिंह, राजेश चौहान, अमित गुप्ता प्रमुख थे ।

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुशीला बलूनी, हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरन कुमार, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र नेगी, माणिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा, सत्यवीर चौहान समेत अनेक वरिष्ट पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *