छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद विकासनगर में तनाव, दो समुदायों के बीच लगे नारे

विकासनगर में छेड़छाड़ की क्रमिक घटनाओं से उपजा तनाव, बाजार बंद, भारी पुलिस बल तैनात

जय श्री राम व अल्लाह हू अकबर के नारों की गूंज


दो नाबालिग युवतियों से छेड़छाड़ के बाद हुआ हंगामा

अविकल उत्तराखण्ड

विकासनगर। पुरोला की घटना के बाद पहाड़ की फिजां में साम्प्रदायिक तनाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। चार दिन पहले देहरादून के करीब विकासनगर में दो समुदायों के बीच आमने सामने खुलकर नारेबाजी की घटनाएं हुई। छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद दो समुदायों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है। मुकदमा दर्ज किया गया है।

शनिवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही लड़की से छेड़छाड़ के बाद नया मामला दो नाबालिग युवतियों के साथ छेड़छाड़ का है। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की तादाद में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मुख्य बाजार में निकाल कर बाजार बंद करा आक्रोश जताया। यही नहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने नगरपालिका परिषद का घेराव भी किया। और नगरपालिका परिषद कार्यालय में जमकर हुआ हंगामा।

कई क्षेत्रों की थाना पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर मौजूद है। एसडीएम विनोद कुमार और सीओ भास्कर लाल शाह ने मोर्चा संभाला हुआ है।

विकासनगर में बीते शनिवार से छेड़छाड़ से जुड़े तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें दोनों ही संप्रदाय के लोग आमने सामने आते नजर आए हैं। एक धार्मिक स्थल के बाहर कर नारेबाजी की गई। दोनों ओर से उग्र प्रदर्शन की बार बार संभावना बनती दिखी।

छेड़छाड़ की घटना के विरोध में विकासनगर बाजार बंद

ताजे प्रकरण में विकासनगर बाजार से लगते क्षेत्र में छेड़छाड़ के मामले ने मुख्य बाजार में स्थित पुलिस चौकी के सामने ही उस समय सांप्रदायिक रंग ले लिया, जब दोनों ही संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गये।

जहां पुलिस की मौजूदगी में ही जहां एक ओर हिंदूवादी संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए तो वही मुस्लिम लोगों ने नारा ए तकरीर अल्लाह हू अकबर की जमकर नारेबाजी की ।

इससे चार दिन पहले हुई छेड़छाड़ की घटना में एक समुदाय के लोगों ने आरोपी युवक को घर में घुस कर पीट दिया था। इसके बाद धार्मिक स्थल के बाहर एकत्रित भीड़ ने जमकर नारेबाजी की।

पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण बना रहा शहर की गलियों से नारा ए तकरीर अल्लाह हू अकबर के नारों की आवाज सुनाई देने लगी । पूरे शहर में लाल नीली बत्ती लगी पुलिस की गाड़ियो के सायरन बजने लगे । शहर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जिधर भी नजर डालो उन्मादी भीड़ के लश्कर के लश्कर नारेबाजी करते हुए दौड़ते दिखाई देने लगे ।

एकत्रित मुसिम समुदाय के लोग

इस दौरान भीड़ और पुलिस में कई बार झड़प भी हो गई। कई लोग हाथ में लाठी डंडे और पत्थरों से लैस भी दिखाई दिए । देर रात तक उन्मादी भीड़ के हुजूम शहर में दौड़ रहे थे ।

मामले को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर करना पड रहा था । आलम यह रहा कि तीन घंटे से अधिक चले इस पूरे घटनाक्रम को शांत करने के लिए आसपास के थानों से बुलाई गई पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पूरे शहर को छावनी में तब्दील करना पड़ा । पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह के मुताबिक पीड़ित नाबालिग लड़कियों की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है ‌।

छावनी में तब्दील

दोनों ही मामलों में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्य बाजार में पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के बाबत कहा कि मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण दोनों पक्ष आमने सामने आ गये थे, जिन्हें शांत करा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।

Pls clik- विकासनगर छेड़छाड़ अपडेट

विकासनगर छेड़छाड़ मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस का फ्लैग मार्च

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *