रुद्रपुर में भाजपा पार्षद धामी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद


कार सवार बममाशों ने घर के बाहर मारी गोली
एक गोली सिर तथा दूसरी सीने में लगी

अविकल उत्त्तराखण्ड


रुद्रपुर। उत्त्तराखण्ड में अपराध थमने का नाम नही ले रहे। हत्या की एक खबर कुमायूँ के रुद्रपुर से आ रही है। रुद्रपुर नगर निगम के भदईपुर वार्ड से भाजपा पार्षद प्रकाश सिंह धामी की सोमवार सुबह उनके घर के बाहर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खबर लिखे जाने तक कार सवार बदमाशों का पता नही चल पाया।

Uttarakhand crime


सोमवार सुबह कार सवार कुछ लोग धामी के घर आए। उन्होंने धामी को घर के बाहर बुलाया। जैसे ही धामी घर से बाहर आए कार सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। पार्षद को एक गोली सिर तथा दूसरी गोली सीने में लगी। पार्षद को गोली मारने के बाद बदमाश कार से फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। रिवाल्वर लिए कार से बाहर निकलते बदमाश और गोली मारने के बाद भागते बदमाश कैमरे में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार को ट्रेस कर रही है।


धामी के परिजनों ने उन्हें घायल अवस्था जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस राजनीतिक रंजिश के अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Total Hits/users- 24,13,432

TOTAL PAGEVIEWS- 60,05,099

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *