मुम्बई की फिन्ट्री फाइनेंस उत्त्तराखण्ड के छोटे व्यापारियों को लोन देगी

अधिकतम 7 लाख का लोन देगी

देहरादून।
कोरोनकाल की मार झेल रहे उत्त्तराखण्ड के छोटे व्यापारियों को महाराष्ट्र की फाइनेंस कंपनी फिन्ट्री लोन देगी।  कोरोना की वजह से आर्थिक संकट झेल रहे लघु व्यापरियों को प्रदेश में लोन की सुविधा मिलेगी। फिन ट्री फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के वाईस प्रेजिडेंट भाष्कर ने बताया कि कोरोना काल में व्यापार पर बहुत विपरीत असर पड़ा है। लिहाजा फाइनेंस कंपनी प्रदेश के लघु व्यापारियों को अधिकतम 7 लाख का लोन देगी। hassel free loan में व्यापारियों को बहुत कम दस्तावेज देने होंगे।

Uttarakhand finance

उन्होंने कहा कि मुंबई की यह फाइनेंस कंपनी आत्मनिर्माण भारत की कल्पना के तहत छोटे व्यापारियों को लोन मुहैया कराएगी ताकि वे अपने रोजगार को पटरी पर ला सके।

Uttarakhand finance

उन्होंने कहा कि उत्त्तराखण्ड के देहरादून से इसकी शुरुआत करेंगे। देहरादून में कंपनी का कार्य रजत भट्ट (+917017392715) देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *