अधिकतम 7 लाख का लोन देगी
देहरादून।
कोरोनकाल की मार झेल रहे उत्त्तराखण्ड के छोटे व्यापारियों को महाराष्ट्र की फाइनेंस कंपनी फिन्ट्री लोन देगी। कोरोना की वजह से आर्थिक संकट झेल रहे लघु व्यापरियों को प्रदेश में लोन की सुविधा मिलेगी। फिन ट्री फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के वाईस प्रेजिडेंट भाष्कर ने बताया कि कोरोना काल में व्यापार पर बहुत विपरीत असर पड़ा है। लिहाजा फाइनेंस कंपनी प्रदेश के लघु व्यापारियों को अधिकतम 7 लाख का लोन देगी। hassel free loan में व्यापारियों को बहुत कम दस्तावेज देने होंगे।

उन्होंने कहा कि मुंबई की यह फाइनेंस कंपनी आत्मनिर्माण भारत की कल्पना के तहत छोटे व्यापारियों को लोन मुहैया कराएगी ताकि वे अपने रोजगार को पटरी पर ला सके।

उन्होंने कहा कि उत्त्तराखण्ड के देहरादून से इसकी शुरुआत करेंगे। देहरादून में कंपनी का कार्य रजत भट्ट (+917017392715) देखेंगे।