मंत्री प्रेमचंद और हरक की बातचीत का वीडियो वायरल, राजनीति गरमाई

आईडीपीएल कॉलोनी ध्वस्तीकरण: कांग्रेसी नेता हरक बोले रोको, भाजपा मंत्री ने कहा, नहीं मान रही डीएम

प्रेम बोले, हरक पर भरोसा रखकर बात की, वीडियो वायरल होना दुर्भाग्यपूर्ण

पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, नहीं टूटने देंगे आईडीपीएल. पहले बुलडोजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर चलेगा

अविकल उत्तराखण्ड

ऋषिकेश। आईडीपीएल कॉलोनी ध्वस्तीकरण पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बातचीत का वीडियो वायरल होने से कैबिनेट मंत्री की स्थिति एक बार फिर अजब गजब टाइप हो गयी है। कर्नाटक चुनाव के समय एक व्यक्ति को बीच सड़क पर पीटने वाले भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ऋषिकेश की प्रसिद्ध आईडीपीएल कालोनी के टूटने पर हरक सिंह की काल का जवाब दे रहे थे। वीडियो टॉक में हरक सिंह फोन पर मंत्री से कह रहे हैं कि बरसात के मौसम में आईडीपीएल कालोनी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कुछ समय के लिए रुकवा दें। इस पर मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल कहते हैं ऊपर के आदेश का हवाला देकर डीएम मान नहीं रहीं। यहीं से बात बिगड़ गयी। साफ हो गया कि इस मुद्दे पर ऊपर के आदेश के आगे कैबिनेट मंत्री की भी नहीं चलेगी।

गौरतलब है कि बीते 22 जुलाई को पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत आईडीपीएल कॉलोनी में धरनास्थल पर पहुंचे थे। और प्रदर्शनकारियों के साथ देने का वादा कर मंत्री प्रेमचंद से फोन पर बात की। कार में बात करते हुए हरक सिंह का वीडियो भी बनाया गया। हरक कह रहे हैं कि वह कालागढ़ के लिए सुप्रीम कोर्ट से निर्देश लेकर आए थे लेकिन, तब वह कैबिनेट मंत्री थे और उन्होंने इस मुद्दे को कैबिनेट में ले जाकर अपनी अध्यक्षता में उप कमेटी गठित की। हरक सिंह, अग्रवाल को सुझाव देते हैं कि मंत्रिमंडल में प्रस्ताव लाकर एक उप समिति गठित करें और तीन चार बैठकें कर मामले को आगे बढ़ाएं। मंत्री अग्रवाल कहते हैं कि उन्होंने डीएम से कई बार बात की। लेकिन वह कह रही है कि आदेश ऊपर से हैं। इस बीच, यह वीडियो वॉयरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा
उन्होंने हरक से विश्वास से बात की लेकिन दुर्भाग्य है कि फोन रिकॉर्ड किया गया।

हरीश ने कहा, मंत्री अग्रवाल को नहीं आईडीपीएल के लोगों से प्रेम

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि मंत्री प्रेमचन्द अपनी मर्जी से काम करते हैं। जनता की न फ्रिक करते हैं और न ही किसी समस्या का समाधान। प्रेमचंद ऋषिकेश वालों के प्रेम सिंह है, वह आईडीपीएल वालों से प्रेम नहीं करते हैं। हरीश ने कहा कि आईडीपीएल को उजाड़ने नहीं देंगे। बुलडोजर चलाने से पहले उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर से बुलडोजर चलाना पड़ेगा। कांग्रेस आईडीपीएल का साथ नहीं छोड़ेगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *