गुजरात के अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में भीषण आग लगने से करीब 8 लोगों की मौत की खबर है। आग लगने के बाद 40 मरीजों को एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार की सुबह 3.30 बजे आईसीयू में आग लगी।

मरने वाले सभी लोग कोरोना मरीज थे। मरने वालों में 5 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। एक स्वास्थ्यकर्मी भी घायल हुआ है

सीएम विजय रूपानी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं। संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) जांच का नेतृत्व करेंगी। मुख्यमन्त्री ने तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख व घायल को 50 हजार आर्थिक सहायता की घोषणा की।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग नवरंगपुरा के श्रेय अस्पताल के आईसीयू यूनिट में लगी है।
नवरंगपुरा का श्रेय अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए एक डेडिकेटेड अस्पताल है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।