उत्तराखण्ड के विभिन विभागों में चल रही स्व रोजगार योजनाओं के बेहतर संचालन व सुझाव देने के लिए एक सेल का गठन किया गया है। यह सेल सभी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की निगरानी करेगी।

इस सेल में पलायन आयोग के अध्यक्ष एस एस नेगी, Harc संस्था के महेंद्र कुंवर व आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट बतौर सदस्य होंगे। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने इस आधुनिक के आदेश जारी किए।
