
उत्त्तराखण्ड में पर्यटक,तीर्थयात्रियों व रोडवेज की बसों के संचालन की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी गयी। मंगलवार को 493 मरीज ही पॉजिटिव पाए गए। निजी लैब और सरकारी लैब की कोविड जांच रिपोर्ट में अंतर की वजह और प्रशासन के प्राइवेट लैब पर की गई सख्ती से सैंपलिंग में भी कमी देखी गयी।
अब चूंकि अनलॉक में भारी छूट मिलने के बाद लोगों की राज्य से बाहर और अंदर आवागमन से निकट भविष्य में।कई खतरे बढ़ने की उम्मीद है।