कोरोना बुलेटिन-और महाराज का पर्यटकों को खुला न्योता। देखें वीडियो

शनिवार को 11 की मौत। 949 नए कोरोना मरीज

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में शनिवार को कोरोना से 11 की मौत हुई। 949 नए कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हित हुए। उधर, पर्यटन दिवस पर मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों को प्रदेश आने का न्योता दिया। उत्त्तराखण्ड आइये कुछ समय बिताइए।

उन्होमे कहा कि पर्यटकों के लिए covid 19 के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। अब यहां पर्यटक स्वच्छंद घूम सकते है। लिहाजा, उत्त्तराखण्ड में एडवेंचर टूरिज्म, योगा , ध्यान करिए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

महाराज की इस अपील के बाद कोरोना के बढ़ते कुप्रभाव के बावजूद पर्यटकों के अधिक संख्या में उत्त्तराखण्ड आने की संभावना है।

Tourism day
शनिवार को पर्यटन सचिव जावलकर ने जॉर्ज एवरेस्ट में निर्माण कार्यों का जायजा लिय्या

मिल रही जानकारी के मुताबिक मसूरी में इस मौसम में पहली बार काफी पर्यटक आये। होटल फुल बताए जा रहे हैं। उधर, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मसूरी के निकट जॉर्ज एवरेस्ट में जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया।

 

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *