देहरादून। हाल ही में बद्री-केदार की यात्रा पर आयी उमा भारती कोरोना की चपेट में आ गयी। केदार यात्रा में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उस समय साफ संकेत दे दिए थे कि उमा भारती भी खतरे में है। दोनों की फ़ोटो भी वायरल हुई थी।
उमा भारती ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे हरिद्वार व ऋषिकेश के बीच गंगा किनारे वंदे मातरम कुंज में quarntine हूं।



यह भी पढ़ें, कोरोना का बढ़ता कहर