प्रधानमंत्री से कोविड वैक्सीन की सप्लाई में 8.5 लाख केमिस्ट के उपयोग की अपील
कोविड वैक्सीन की सप्लाई को ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट सदस्य पूरी तरह तैयार
अविकल उत्त्तराखण्ड
मुम्बई/इंदौर।
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के 8.5 लाख सदस्य कोविड वैक्सीन की सप्लाई के लिए पूरी तरह तैयार है। आर्गेनाइजेशन ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन के वितरण के लिए केमिस्ट की आपूर्ति श्रृंखला का उपयोग करें।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जे एस शिंदे ने कहा है कि देश के वैज्ञानिकों और फार्मास्यूटिकल कंपनी मेहनत से इस दिशा में काम कर रही है हम उनको सलाम करते हैं । और ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के लाखों सदस्य कोरोना वैक्सीन की सप्लाई के लिए केंद्र सरकार से पूरा सहयोग करेंगे।
सभी को यह वैक्सीन मुहैया कराने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
एसोसिएशन के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि कोविड टीकों के वितरण के लिए निर्बाध कोल्ड चेन की आवश्यकता होती है । और हमारे सभी 8.5 लाख सदस्य इसके लिए तैयार हैं। सभी सदस्य मंत्रालयों व संस्थाओं से पूरा सहयोग करेंगे
अध्यक्ष जी एस शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ ऑनलाइन मीटिंग के दौरान एसोसिएशन ने पूरा आश्वासन दिया है कि दवाई के वितरण में सभी सदस्य सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। बीते 7 महीने में पूरे देश में कोविड-19 से जंग लड़ने में काफी हौसलों का परिचय दिया है।