उत्तराखंड STF को दोहरी सफलता

पिछले 20 सालों से पुलिस के लिए पहेली बना इनामी डकैत लखनऊ से गिरफ्तार 

नानकमत्ता से अंतरराज्यीय नशा तस्कर और उसका साथी पकड़ा

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने 20 वर्ष पूर्व हरिद्वार में व्यपारी के घर में पूरे परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालने वाले कुख्यात डकैत को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने एक अन्य 15 हजार के ईनामी अंतरराज्यीय नशा तस्कर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एक तमंचा, स्मैक और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ टीम को आज सूचना मिली कि हरिद्वार के थाना गंगनहर से वर्ष 2002 से डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार शातिर अपराधी परवेज उर्फ परू उर्फ रियासत पुत्र सदन पठान निवासी ग्राम फैजपुर थाना मुगलपुरा, जिला मुरादाबाद नाम बदलकर लखनऊ में छोटा हाथी चला रहा है और उसने वहीं शादी कर ली है। सूचना पर एसटीएफ टीम ने लखनऊ में छापा मारकर परवेज को गिरफ्तार कर लिया।
परवेज ने 10 अगस्त 2002 को अपने साथियों के साथ रुड़की के पूर्वी अम्बर तालाब में एक घर में परिवार के लोगों बंधक बनाकर डकैती डाली थी। इस संबंध में थाना गंगनहर में धारा 395/397 IPS में केस दर्ज किया गया था। परवेज के साथी राशिद पहलवान उर्फ पठान, जमील उर्फ छोटा, नदीम उर्फ संजय, आमीर उर्फ नैना और तनवीर उर्फ गुड्डू उर्फ हैदर उर्फ हकला को हरिद्वार पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन परवेज तब से फरार था। पुलिस द्वारा उसके घर की कुर्की भी की जा चुकी थी। परवेज के साथी नदीम का 2006 में मुरादाबाद में एनकाउंटर हो गया था। परवेज पर थाना मुरादाबाद में हत्या लूट डकैती एवं मारपीट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। परवेज मुरादाबाद में गिरोह बनाकर संगीन अपराध करता था। परवेज के पिता सदन की हत्या हुई थी। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए वह भी कई हत्याएं कर चुका है। एसएसपी हरिद्वार ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

एसटीएफ ने कल मंगलवार को ही उधमसिंह नगर से 15 हजार रुपए के ईनामी अंतर्राज्यीय नशा तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से मोटरसाइकिल, एक तमंचा और स्मैक बरामद हुआ है।
एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि कल सीओ एसटीएफ सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम ने थाना सितारगंज पुलिस के साथ मिलकर कल रात एक ज्वाइंट ऑपरेशन में नानकमत्ता थाना क्षेत्र में रनसाली जंगल से 15 हजार रुपए के इनामी अपराधी कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर और उसके साथी सिमरन पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा कारतूस व 6.35 ग्राम स्मैक की बरामदगी हुई। कुलदीप सिंह थाना सितारगंज के मुकदमा एफआईआर नंबर 179/2022 धारा 8,21,29,60 एनडीपीएस एक्ट वांछित चल रहा था। उस पर एसएसपी उधमसिंह नगर ने 15 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।
15 मई 2022 को थाना सितारगंज क्षेत्र में मोहम्मद आरिफ निवासी सितारगंज नाम के ड्रग्स डीलर की गिरफ्तारी की गई थी, जिसके कब्जे से काफी मात्रा में स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस की जांच में बरामद स्मैक को कुलदीप सिंह से लाए जाने की पुष्टि हुई थी। कुलदीप सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था, तब से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट कार्य कर रही थी। इस कार्यवाही में आरक्षी विरेंद्र चैहान व अमरजीत की विशेष भूमिका रही ।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक माह में एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अब तक 15 इनामी अपराधियों की राज्य और राज्य के बाहर से गिरफ्तारी की गई है। अभियान के तहत इनामी अपराधियों की तेजी से धरपकड़ की जा रही है।

एसटीएफ टीम
1 निरीक्षक अबुल कलाम
2 उप निरीक्षक यादवेंद्र बाजवा
3 उप निरीक्षक दिलबर नेगी
4 हेड कांस्टेबल संजय कुमार
5 कांस्टेबल महेंद्र सिंह नेगी

एसटीएफ कुमाऊं यूनिट
1. उपनिरीक्षक बृजभूषण
2. एएसआई प्रकाश भगत
3. आरक्षी विरेंद्र चौहान
4. आरक्षी अमरजीत सिंह
5. आरक्षी सुरेंद्र सिंह कंडवाल
थाना सितारगंज पुलिस
1. उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा
2.आरक्षी बलवंत सिंह
3. आरक्षी राजेंद्र गिरी
4. आरक्षी राजेंद्र रौतेला

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *