उत्तराखण्ड में अभी तक अवैध 453 मजारें व 45 मंदिर गिराए गए

11861 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा। अभी तक कुल 456 हेक्टेयर भूमि ही मुक्त कराई गई

435 मज़ारें, 45 मंदिर व 2 गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अवैध अतिक्रमण हटाये

उत्तराखंड फॉरेस्ट हॉफ ने वन अधिकारियोंसे कहा, ईमानदारी से हटाए अतिक्रमण

वन भूमि पर अवैध कब्जे हटाए, नदियों किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाएं

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत वन विभाग के मुखिया अनूप मलिक ने सभी डीएफओ के साथ वीसी के जरिए बैठक की। उन्होंने सभी प्रभागों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटाओ कार्यों की समीक्षा की। और भविष्य की योजनाओं पर दिशा निर्देश दिए।


बैठक के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डा पराग मधुकर धकाते ने बताया की पीसीसीएफ हॉफ अनूप मलिक ने सीएम धामी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से सभी डीएफओ ,कंजरवेटर को अवगत कराते हुए कहा कि राज्य की चिन्हित 23 नदियों के किनारे वन और नदी श्रेणी की सरकारी भूमि पर लोग बाहर से आकर कब्जा कर रहे है जिनका सत्यापन कर उन्हे यहां से हटाना होगा।

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की सूची बना कर उन्हे नोटिस दिया जाए और उनसे जवाब लिए जाए।
मलिक ने निर्देशित किया कि उत्तराखंड में 11861 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा है जिन्हे चरणबद्ध तरीके से खाली करवाना है । अभी तक कुल 456 हेक्टेयर भूमि ही खाली हो पाई है।अभी तक वन भूमि पर 435 मज़ारें, 45 मंदिर व 2 गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण के चिन्हित कर हटाया गया है ।

मलिक ने कहा कि देश में पहली बार इतना बड़ा अभियान और किसी राज्य में नही चला है। वन गुज्जरो को हटाने के मामले पर कहा कि जिन्हे पूर्व में बसने के लिए अनुमति दी गई है उन्हे कोई छेड़ नही रहा । लेकिन जो अब अवैध रूप से बस रहे हैं उन्हें बसने की इजाजत बिल्कुल नही दी जाएगी।

पीसीसीएफ अनूप मलिक


मलिक ने बताया कि सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में 71 प्रतिशत फीसदी वनभूमि है और यहां लोगो द्वारा धर्म की आड़ लेकर कब्जे करने के मामले सामने आए है। इस बारे में कुछ विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत भी लगती है जिसकी उच्चस्तरीय जांच भी चल रही है।


पीसीसीएफ मलिक ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर सभी डीएफओ काम करे और नदियों किनारे से अपनी जमीन को मुक्त करवाएं।


शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डा पराग मधुकर धकाते ने बैठक का संचालन किया। और प्रभागों से आई जानकारियों की क्रमवार समीक्षा की।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *