
डॉ बिष्ट ने मंगलवार की सुबह देहरादून के गांधी अस्पताल में मौन सत्याग्रह शुरू कर दिया है। वे उल्टा कोट के साथ उल्टा आला लटका कर विभागीय उत्पीड़न पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं। डॉक्टर बिष्ट केस सत्याग्रह से शासन स्तर पर हलचल मच गई है। पोस्टर में अधिकारियों की खुली मनमानी व मानसिक दमन का उल्लेख किया गया है।
