अविकल थपलियाल
देहरादून। सचिवालय में होने वाले बैठकें वर्चुअल माध्यम से कराने के आदेश जारी किए गए है।
सचिव अमित सिंह नेगी की ओर से जारी आदेश में कहा गया वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण तीव्रता से बढ़ रहा है।

इसके साथ ही जनहित में विभागीय कार्य का संपादन करने की बाध्यता भी है। इसके लिए सचिवालय में समय-समय पर विभागीय बैठकें आयोजित की जा रही है।
आदेश में कहा गया है कि विभागीय बैठकें वर्चुअल माध्यम से की जाएं।

यदि बैठक में संबंधित अधिकारियों/कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य होने की बाध्यता हो तो सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ7साथ राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन किया जाए।