कोरोना से सील हुए सुदूर सिलेथ गांव में “हंस” ने पहुंचाई खाद्य सामग्री, 89 ग्रामीण संक्रमित

संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने बाजार सील किये,रोजमर्रा की वस्तुओं की दिक्कत.

पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के सिलेथ गांव में हंस फाउंडेशन ने पहुंचाया राशन

जगमोहन आजाद/अविकल उत्त्तराखण्ड

सिलेथ गांव, पौड़ी।
पौड़ी गढ़वाल जिले के पोखड़ा विकास खंड के सिलेथ गांव के लगभग 285 ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से मुश्किल दौर से गुजर रहे है। इस गांव के 89 ग्रामीणों के एक साथ कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिला प्रशासन सिलेथ गांव में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों के कोरोना पॉजिटिव होने से परेशान है।

Corona positive sileth village, pauri

यह संक्रमण दूसरे गांव और लोगों तक नहीं पहुंचे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सिलेथ गांव एवं इसके आसपास के बाजारों को सील कर दिया है। जिसके चलते गांव वालों के सामने कई तरह के संकट पैदा हो गए है। लोगों रोजमर्रा के जरूरी सामान के लिए भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है।

Corona positive sileth village, pauri
सिलेथ गांव, पोखड़ा ब्लॉक,पौड़ी गढ़वाल

कोविड -19 संक्रमण के कारण सील हुए सिलेथ गांव के ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हंस फाउंडेशन ने इन ग्रामीणों के लिए मास्क,हैंड ग्लव्स,फेस शील्ड,सैनिटाइजर,स्वच्छता किट एवं पी पी ई कीट एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई है। ग्रामीणों के लिए राशन व सब्जिनके अलग अलग पैकेट बनवाये गए हैं।

Corona positive sileth village, pauri

पोखड़ा विकास खंड के सिलेथ गांव पहुंची खाद्य सामग्री को राजस्व निरीक्षक रामकिशोर ध्यानी की उपस्थिति में पोखड़ा महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत,पूर्व प्रधान कलम सिं सजवाण,सदस्य अर्जुन सिंह,मनोहर पंत एवं मनोज नौटियाल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों को सौंपा ।

Corona positive sileth village, pauri

पौड़ी गढ़वाल जिले के पोखड़ा विकास खंड के सिलेथ गांव में पिछले दिनों एक साथ कोरोना के लगभग 89 संक्रमित मिले थे। शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद गांव में संक्रमण फैला। जिसके बाद इस गांव और इसके आसपास के गांव के साथ बाजारों को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी ग्रामीणों पर नजर बनाए हुए है।  ग्रामीणों की जांच और उनकी दिनचर्या पर नजर रखी जा रही है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *