…आजादी के दिन मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र भराड़ीसैण, गैरसैंण में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
देहरादून।
बीस साल बाद स्वतन्त्रता दिवस में पहली बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व विधानसभाध्यक्ष भराड़ीसैण, गैरसैंण में तिरंगा फहराएंगे। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के इस कदम से कांग्रेस में विशेष हलचल देखी जा रही है।

दरअसल 9 अगस्त को पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत ने गैरसैंण पहुंच कर सरकार से कई सवाल पूछ डाले थे। हरदा ने आरोप लगाया था कि मार्च में ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा के बाद वहां कुछ भी काम नही हुआ है।
भराड़ीसैण की विधानसभा में 15 अगस्त को लहराते तिरंगे के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के बीच क्रेडिट की जंग के नए सिरे से तेज होने की पूरी संभावना है।