ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट का पीएम लगातार ले रहे अपडेट

पहली रेल टनल गूलर से शिवपुरी तक के ब्रेक थ्रू का उदघाटन। एम्स ऋषिकेश में बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई शुरू

अविकल उत्तराखंड

टिहरी/ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के गूलर से शिवपुरी टनल के पहले ब्रेक-थ्रू का दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में पी.आई.सी.यू ( बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई ) का शुभारंभ किया,

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रधानमंत्री का सपना है। वर्ष 2024 तक रेलवे लाइन का कार्य हो इसके लिए प्रधानमंत्री लगातार निर्माण कार्य का अपडेट ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए और भी रेलवे लाइनों, सड़को के निर्माण हेतु स्वीकृति मिल चुकी हैं, जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में लगभग 04 करोड़ कांवडियों ने यात्रा की है, जबकि चारधाम में अभी तक लगभग 30 लाख श्रद्धालुओं/ पर्यटक पहुंचे हैं।


कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पहाड़ों में रेल पहुंचाने के कार्यों को साकार रूप दिया जा रहा है।

काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने इस योजना में अपनी भूमि देने वाले लोगों का और इस परियोजना में कार्य कर रहे सभी लोगों का आभार जताया।

मुख्य परियोजना अधिकारी रेलवे अजित सिंह यादव ने बताया कि ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन की दूरी 125 किमी है, जिसमें से 104 किमी में 17 टनल बनेंगी। इस रेल लाइन में जन्दासू – देवप्रयाग – सौड़ सबसे लम्बी सुरंग होगी जो लगभग साढे चौदह किमी होगी। उन्होंने बताया कि रेलवे के कार्यों में आधुनिकतम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी टनल का कार्य समय अंतर्गत पूरा कर लिया जाएगा।

इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार,डीआईजी गढ़वाल के.एस. नगन्याल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर सहित अन्य रेलवे के अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

एम्स, ऋषिकेश में पी.आई.सी.यू ( बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई ) का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एम्स, ऋषिकेश में पी.आई.सी.यू ( बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई ) का शुभारंभ किया, इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों का हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीआईसीयू के शुभारंभ से छोटे बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने एम्स ऋषिकेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उम्मीदों का केंद्र बताया। उन्होंने कहा एम्स ऋषिकेश के प्रति लोगो में अपेक्षाएं और विश्वास है। उत्तराखंड राज्य के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए एम्स ऋषिकेश एक वरदान के रुप में काम करता है। अपनी सेवा के माध्यम से जनता में विश्वास जगाता है। उन्होंने डॉक्टरों को भगवान का रूप बताया।

मुख्यमंत्री ने उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एम्स की सेटेलाइट शाखा की स्वीकृति हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल की बैठक में किच्छा एम्स हेतु केंद्र को निशुल्क जमीन देने पर स्वीकृति बनी है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनीता ममगाई , एम्स कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, मेडिकल सुपरिटेंडेंट संजीव मित्तल, प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रो. मनोज गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

एम्स में भर्ती SDM संगीता कन्नौजिया का हाल चाल लिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट में जाकर एसडीएम संगीता कनौजिया का हाल चाल जाना एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। एसडीएम संगीता कनौजिया की स्थिति में पहले से सुधार है। मुख्यमंत्री धामी ने संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
अप्रैल माह में एसडीएम संगीता कनौजिया रुड़की में वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *