अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। बस्स चार दिन और इंतजार…12 सितंबर से देहरादून से कोटा जंक्शन जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस फिर से पटरी पर दौड़ेगी।

देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने जानकारी दी कि 10 सितंबर से बुकिंग शुरू होगी। यह ट्रेन प्रतिदिन देहरादून से रात 10:55 मिनट पर कोटा के लिए रवाना होगी। कोटा से चलकर दून आने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस यहां सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचेगी।

नंदा देवी एक्सप्रेस देहरादून से हरिद्वार-रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-गाजियाबाद-ह. निजामुद्दीन-मथुरा-भरतपुर-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर होते हुए कोटा जाएगी और इसी रूट से वापस देहरादून आएगी।
कोरोनाकाल में देहरादून से चलने वाली यह तीसरी ट्रेन है। इससे पहले एक जून को यहां से नई दिल्ली जनशताब्दी और काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस चलनी शुरू हुई थीं।