डेथ रेट में पंजाब (2.5%)पहले नंबर पर। उत्त्तराखण्ड 1.89 % के साथ दूसरे नंबर पर। राष्ट्रीय औसत से 64% अधिक।
1 मई से 25 मई तक 3396 मौत हुई। अभी तक कुल 6020 मौत। पाजिटिविटी रेट 16.39%
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। तीरथ सरकार के तमाम दावों के बावजूद उत्त्तराखण्ड में डेथ रेट संभले नहीं संभल रहा है। डेथ रेट के मामले में उत्त्तराखण्ड देश में दूसरे स्थान पर है। 1.89 प्रतिशत डेथ रेट के साथ उत्त्तराखण्ड पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय डेथ रेट 1.15 प्रतिशत है। उत्त्तराखण्ड कि डेथ रेट राष्ट्रीय औसत से 64 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि पंजाब 2.5 डेथ रेट के मामले पर पहले नंबर पर है।
गौरतलब है कि उत्त्तराखण्ड में अभी तक कोरोना से 6020 मौत हो चुकी है। इसमें 1 मई से 25 मई तक 3396 मौत हो चुकी है। और प्रदेश का पाजिटिविटी रेट 16.39 प्रतिशत चल रहा है। यह भी गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रहा है।
441 बैकलॉग डेथ (25 मई तक) पर घिरे अधिकारी
बैकलॉग डेथ के मामले में भी सरकारी मशीनरी की लापरवाही भी सामने आई है। बीते 17 मई से 25 मई तक 441 कोरोना से हुई मौतों को बैकलॉग कॉलम में लिखा गया है। शासन से जुड़े अफसर कोरोना से जंग के बाबत तमाम आंकड़े पेश कर थे हैं। लेकिन बैकलॉग डेथ के मुद्दे पर ठोस एक्शन की बात करते नही दिख रहे। कोरोना मौत के आंकड़े छुपाने वाले अस्पतालों के खिलाफ सरकारी तंत्र किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई की हिम्मत नही जुटा पा रहा है। जबकि आम आदमी का चालान पल भर काटने के अलावा डंडे तक बरसा दिये जा रहे हैं।
Pls clik
कोरोना-81 आज की व 12 बैकलॉग मिलाकर कुल 93 डेथ। ब्लैक फंगस से अभी तक 11 मौत। 2756 positive
आशारोड़ी- मोहण्ड के बीच मोबाइल टावर लगते ही बजेगी मोबाइल घण्टी
ब्रेकिंग- IPS सुबोध कुमार बने CBI के नए चीफ,देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245