साइबर क्राइम – ऑनलाइन नौकरी के नाम पर 3.5 लाख ठगे

अविकल उत्त्तराखण्ड

साइबर ठगों ने देहरादून की साकेत कालोनी की दीक्षा से नौकरी के नाम पर 3.5 लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन  में मामला दर्ज कराया है।  पीड़िता ने बताया कि उसने नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ समय पश्चात उन्हे एक ई-मेल प्राप्त हुआ। e मेल के जरिये  उस साइबर ठग ने स्वयं को Hyundai कम्पनी का कर्मचारी बताया। और कार्य अनुभव एवं अन्य दस्तावेज मांगे ।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दस्तावेज भेजे जाने के बाद उनके द्वारा पीड़िता का ऑनलाइन इन्टरव्यू लिया गया और चयन होने की जानकारी दी। रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं अन्य शुल्क के रुप में विभिन्न तिथियो में कुल 3,50,000/- (तीन लाख पचास हजार) रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा कराये गये । प्रकरण में आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अश्लील फोटो इंस्टाग्राम में डाली,मामला दर्ज

विकासनगर  निवासी महिला द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको बदनाम करने की नीयत से उनकी फोटो को अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट कर रहा है तथा शिकायतकर्ता की फोटो एडिट कर अश्लील बनाते हुये पोस्ट की जा रही है । इस मामले में थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

सिम रिचार्ज की आड़ में ठगे 20 हजार

रायपुर निवासी थाना तपोवन निवासी व्यक्ति को सिम रिचार्ज के नाम पर 20 हजार ठग लिए। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन पहले अज्ञात मोबाइल नम्बर धारक ने कॉल कर स्वयं को टेलीकॉम कम्पनी से बताते हुये उनके मोबाईल सिम की KYC न होने के कारण मोबाइल नम्बर बंद होना बताया गया।

शिकायतकर्ता से KYC अपडेट कराने के नाम पर भेजे गये लिंक के माध्यम से 10/- रुपये का रिचार्ज करने हेतु कहा गया। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त पर विश्वास करते हुये भेजे गये लिंक के माध्यम से 10/- रुपये रिचार्ज करने हेतु अपने डेबिट कार्ड नम्बर एवं पिन आदि दर्ज किया गया जिससे उनके उनके खाते से कुल 19,998/- (उन्नीस हजार नौ सौ अठानब्बे) रुपये धोखाधड़ी से निकासी कर ली गयी।

इस मामले की जांच उप निरीक्षक कुलदीप टम्टा ने की गयी तथा शिकायतकर्ता से प्राप्त विवरण के आधार पर सम्बन्धित पेटीएम वॉलेट नोडल से सम्पर्क किया गया तो पता चला  कि शिकायतकर्ता के खाते से धनराशि उ0प्र0 के पेटीएम खाते में जमा की गई है। साइबर ठग पश्चिम बंगाल का होना पाया गया ।

साइबर सुरक्षा टिप

किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।

कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।

कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।

ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।

KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें । 

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“अपराधियों को करो बेनकाब, अपराध को न करे नज़र अंदाज़”

Pls clik

ब्रेकिंग-  बरेली की स्मैक डीलर महिला अरेस्ट, पति फरार, उत्त्तराखण्ड STF का एक्शन

कोरोना से 52 की डेथ, 8 बैकलॉग, कुल 60 डेथ, 1942 पॉजिटिव

पड़ताल- आओ खेलें कोरोना मौतों की छुपन छुपाई, त्रिवेंद्र राज से जारी है बैकलॉग डेथ का खेल

ब्रेकिंग- सीएम बघेल ने रामदेव के आचार्यकुलम से छत्तीसगढ़ के “बंधक” छात्र मुक्त कराए

आंदोलन- NHM कर्मचारी संगठन 1 जून को होम आइसोलेशन में रहेंगे

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *