सीएम घोषणा अनुभाग ने लोनिवि के प्रमुख सचिव को पत्र लिख वित्तीय-प्रशासनिक स्वीकृति का जीओ जारी करने को कहा
आंदोलनकारियों पर हुए एक मार्च को हुए लाठीचार्ज की मजिस्ट्रेट जांच का अता पता नही। गैरसैंण बजट सत्र से ठीक पहले हुआ था जबरदस्त लाठीचार्ज ।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। नन्दप्रयाग-घाट की आंदोलित जनता के लिए राहत की खबर। नंदप्रयाग-घाट सड़क मार्ग को डेढ़ लेन किया जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ रावत की घोषणा को धरती पर उतारने के लिए सीएम कार्यालय ने लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा है।सीएम कार्यालय ने 8 अप्रैल को इस बाबत लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश जारी करते हुए मुख्यमन्त्री कार्यालय को अवगत कराने का अनुरोध किया गया है।
गौरतलब है कि थराली विधानसभा के तहत नन्दप्रयाग-घाट सड़क मार्ग के दोहरीकरण को लेकर जनता लगभग चार महीने से भी अधिक समय से आंदोलित है। गैरसैंण सत्र से ठीक पहले त्रिवेंद्र सरकार के समय इन आंदोलनकारियों पर जबरदस्त लाठीचार्ज भी किया था। लाठीचार्ज के बाद भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। त्रिवेंद्र सरकार ने लाठीचार्ज की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिए थे। लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने पर भी लाठीचार्ज के दोषियों पर तीरथ सरकार में भी कोई एक्शन नही लिया गया।
गैरसैंण में पुलिस के आलाधिकारियों की मौजूदगी में हुए लाठीचार्ज में कई ग्रामीण महिलाओं समेत आंदोलनकारी घायल हुए थे। उम्मीद यह थी कि तीरथ सरकार जांच को तेजी से पूरा करवाएगी।Nandprayag-ghat road movement
इधर, सड़क के चौड़ीकरण को लेकर सीएम कार्यालय ने प्रमुख सचिव को शासनादेश जारी करने को कहा है। सीएम घोषणा अनुभाग के अनु सचिव सुधीर सिंह की।ओर से लोनिवि के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा गया है। इसके बाद सीएम को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। उम्मीद है कि चार महीने से आंदोलित जनता को नन्दप्रयाग-घाट के डेढ़ लेन होने का शासनादेश शीघ्र ही मुहैया होगा।
नन्दप्रयाग-घाट सड़क आंदोलन की खबरें, pls clik
नन्दप्रयाग-घाट सड़क आंदोलन.. हुआ लाठीचार्ज ..पड़ी पानी की बौछार..और मची चीख पुकार,देखें वीडियो
गैरसैंण लाठीचार्ज- सीएम त्रिवेंद्र का मजिस्ट्रेटी जांच का ऐलान, घण्टों जाम, पथराव का देखें वीडियो
आंदोलन का मिजाज भांपने में फेल ,चिंगारी हुई शोले में तब्दील, सदन में चलेंगे अब तीर
लाठीचार्ज…घाट कैंडल मार्च…उबाल, कुछ लोग फैला रहे अस्थिरता-त्रिवेंद्र
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245