पुलिस शहीद कोष में 75 लाख, निरीक्षक- सहा.उपनिरीक्षक वर्दी भत्ता एक हजार बढ़ा

पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र ने की घोषणा

बीते साल उत्त्तराखण्ड के 6 पुलिस जवान हुए शहीद, परिजनों को किया सम्मानित

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद कोष में 75 लाख की राशि देने के अलावा  सहायक उपनिरीक्षक व निरीक्षक के वर्दी भत्ता में 1000 की वृद्धि की घोषणा की।

Uttarakhand police

मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में उत्तराखण्ड के शहीद पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

Uttarakhand police

उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष में भारतवर्ष में 265 अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं। इनमें उत्तराखंड पुलिस के 6 वीर शहीद हुए हैं।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर ,  मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ,  विनोद चमोली,  गणेश जोशी, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, श्रीमती राधा रतूड़ी ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Uttarakhand police
Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *